The Haryana
All Newsअंबाला समाचारकरनाल समाचारकुरुक्षेत्र समाचारकैथल समाचारक्राइमहरियाणा

फतेहपुर में नाबालिग बच्चे की हत्या मामले में एक अन्य आरोपी गिरफ्तार

कैथल 11 फरवरी () गांव फतेहपुर के तालाब में नाबालिग लडक़े की हत्या करके शव को खुर्द बुर्द करने के लिये तालाब में फैंकने की वारदात में शामिल एक अन्य आरोपी को पुंडरी पुलिस द्वारा गिरफ्तार कर लिया गया। गहन पुछताछ उपरांत आरोपी शुक्रवार को न्यायालय में पेश किया गया, जहां से आरोपी को न्यायालय के आदेशानुसार न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया।

पुलिस प्रवक्ता प्रदीप नैन ने बताया कि थाना पूंडरी प्रभारी एसआई शिव कुमार की अगुवाई में एसआई बलदेव सिंह की टीम द्वारा फतेहपुर में नाबालिग लड़के की हत्या कर शव को खुर्द बुर्द करने के लिए तालाब में फैंकने के मामलें में एक अन्य आरोपी हर्ष उर्फ अमन निवासी फतेहपुर को गिरफ्तार किया गया। बतादें कि मोहन लाल निवासी फतेहपुर की शिकायत अनुसार उसका लडक़ा मोहित 6 फरवरी की शाम को थोड़ी देर में घर वापिस आने की बात कहकर घर से गया था। जो घर पर वापिस नहीं आया। जिस पर थाना पूंडरी में मामला दर्ज करके जांच एसआई बलदेव सिंह द्वारा की गई। जांच दौरान फतेहपुर के तालाब में गुमशुदा लडक़ा मोहित की डेड बाडी मिली थी। घटना स्थल पर एसपी कैथल के साथ साथ सीआईए-1,2 की टीमो नें भी घटना स्थल का मुवायना किया था। सीन ओफ क्राईम टीम ने भी मौका से साक्ष्य जुटाए थे।

अभियोग में हत्या की धारा समेत अन्य धाराएं जोडक़र जांच एसआई बलदेव सिंह द्वारा करते हुए आरोपी सावन निवासी फतेहपुर को गिरफ्तार करके न्यायालय से पुलिस रिमांड हासिल किया था। पुछताछ दौरान आरोपी सावन ने कबुल किया था कि उसने अपने साथी हर्ष उर्फ अमन निवासी फतेहपुर के साथ मिल कर मोहित का गला व मुंह दबाकर हत्या करके लाश को तालाब में फैंका था। आरोपी हर्ष उर्फ अमन की पुख्ता पहचान करके पुलिस द्वारा हर्ष उर्फ अमन उपरोक्त को कैथल से काबु करके गिरफ्तार कर लिया गया। गहन पुछताछ उपरांत आरोपी हर्ष उपरोक्त को न्यायालय में पेश किया गया, जहां से आरोपी को न्यायालय के आदेशानुसार न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया।

Related posts

महिला के गले से सोने की चेन छीनी:रेवाड़ी के हनुमान मंदिर में दर्शन करने पहुंची

The Haryana

नगर निकाय चुनाव: भाजपा आले कहवै हैं-रणदीप की चलती है, फेर मेरी तो न्यू हो चालैगी इसलिए आदर्श थरेजा को चेयरपर्सन बनाएं

The Haryana

हरियाणा में नियम 134A के तहत दाखिले- 20372 परिवारों की नहीं हुई वेरिफिकेशन; मुख्यालय ने जिला कमेटियों को VC कर सोमवार तक का समय दिया

The Haryana

Leave a Comment

error: Content is protected !!