हरियाणा के करनाल जिले में खुद का अपहरण कराकर पत्नी से 1 करोड़ फिरौती मांगने के आरोपी को आज पुलिस कोर्ट में पेश करेगी। आरोपी की पहचान उत्तर प्रदेश निवासी चंद्रशेखर सिंह के रूप में हुई है। चंद्रशेखर क्रिकेट मैचों पर सट्टा लगाता था। उस पर 10 लाख 50 हजार रुपए का कर्जा हो गया था। इसे चुकाने के लिए पैसे चाहिए थे, इसलिए उसने खुद के अपहरण की झूठी साजिश रची और पत्नी से एक करोड़ रुपए की फिरौती मांग ली।
करनाल पुलिस ने चंद्रशेखर सिंह निवासी गांव मठिया, जिला देवरिया यूपी को शनिवार को पानीपत बस स्टैंड से गिरफ्तार कर लिया। पुलिस पूछताछ में आरोपी चंद्रशेखर सिंह ने बताया कि उसने कई व्यक्तियों से करीब 10.50 लाख रुपए कर्ज पर ले रखे थे और उन पैसों को वह क्रिकेट मैच के सट्टे में हार गया था।
जिन व्यक्तियों से उसने रुपए उधार ले रखे थे, वह उससे बार-बार अपने रुपए मांग रहे थे। इन लेनदारों से पीछा छुड़ाने के लिए उसने किडनैप होने की झूठी कहानी बनाई कि कुछ समय बाद घर वापस जाकर कह देगा कि उसे किसी ने किडनैप कर लिया था और सारे रुपए उन्हीं अपहरणकर्ताओं ने छीन लिए।
कैथल व पानीपत के होटलों में रुका
पुलिस जांच में खुलासा हुआ कि आरोपी ने शातिर तरीके से इस वारदात को अंजाम दिया। इस दौरान आरोपी कैथल व पानीपत के अलग-अलग होटलों में किराए पर कमरा लेकर रहा था। आरोपी ने वारदात में इस्तेमाल रस्सी व टेप को भी कैथल से ही खरीदा था। आरोपी के पास तीन मोबाइल फोन थे, जिनसे आरोपी ने एक होटल में अपने हाथ पैर बांधते हुए व मुंह पर पट्टी लगाते हुए की वीडियो बनाई और बाद में उस वीडियो से स्क्रीन शॉट लेकर फोटो बनाकर अपने परिवार वालों को भेज दिए। इनको देखकर परिवार वाले डर गए थे। आरोपी के कब्जे से वारदात में इस्तेमाल किए गए तीनों मोबाइल फोन बरामद कर लिए गए हैं।
आरोपी ने फिरौती के लिए पत्नी को किया मैसेज
मानवेंद्र सिंह ने 9 फरवरी को शिकायत दी थी कि उसका बड़ा भाई चंद्रशेखर सिंह 4 फरवरी को गोरखपुर से करनाल के लिए चला था। 5 फरवरी को चंद्रशेखर ने चाचा ध्रुव नारायण सिंह को फोन करके बताया कि वह करनाल पहुंच चुका है। उसी दिन शाम के समय चंद्रशेखर ने भाभी के फोन पर एक फोटो मैसेज भेजा। उसमें चंद्रशेखर के हाथ-पैर बंधे हुए दिखाई दिए। उसके बाद चंद्रशेखर के फोन से भाभी के फोन पर फोन आया और पता चला कि उसे किसी ने बंधक बना लिया है और बंधक बनाने वाले कह रहे हैं कि अपने घर से एक करोड़ रुपए मंगवा लो। पुलिस को सूचना दी तो जान से मार देंगे।