सेक्टर 5 पंचकूला में धरना स्थल पर लंबे समय से हरियाणा एक्सटेंशन लेक्चरर एसोसिएशन अपनी मांगों को लेकर धरने पर बैठी है। एसोसिएशन अपनी जॉब सुरक्षा की मांग को लेकर 16 फरवरी को आंदोलन करेगी। एसोसिएशन के अध्यक्ष ईश्वर सिंह ने कहा कि 16 फरवरी को पूरे हरियाणा के 2 हजार एक्सटेंशन लेक्चरर अपने परिवार सहित पंचकूला से चंडीगढ़ मुख्यमंत्री हरियाणा आवास का घेराव करेंगे। उन्होंने कहा कि इस आंदोलन में महिला एक्सटेंशन लेक्चरर भी अपने बच्चों व परिवार के साथ इस आंदोलन में शामिल होंगे।
अध्यक्ष ईश्वर सिंह ने बताया कि उनकी मांगों को लेकर कई बार सरकार से बातचीत हुई। लेकिन आज तक उनकी मांगों को पूरा नहीं किया गया। ईश्वर सिंह ने बताया कि प्रदेश भर में राजकीय महाविद्यालय में दो हजार एक्सटेंशन लेक्चरर काम कर रहे हैं। ये लेक्चरर रोजगार सुरक्षा और महंगाई भत्ता की मांग को लेकर लगातार संघर्ष कर रहे हैं।
उन्होंने बताया कि 1 महीने का समय बीत चुका हैं लेकिन सरकार तानाशाही पर डटी हुई है। हरियाणा सरकार एचपीएससी के माध्यम से नई पोस्ट निकाल कर हमें बेरोजगार करने की साजिश रच रही है। इसलिए 16 फरवरी को पूरे हरियाणा के एक्सटेंशन लेक्चरर अपने पूरे परिवार सहित पंचकूला में एकत्रित होंगे और सीएम आवास स्थान का घेराव करेंगे।