The Haryana
All Newsपानीपत समाचारहरियाणा

पानीपत में लापरवाही ने फिर ली 2 जान- एक फोन सुनते हुए रेलवे लाइन और दूसरा बंद फाटक क्रॉस कर रहा था; दोनों की मौत

हरियाणा के पानीपत जिले में एक बार फिर दो लोगों की लापरवाही उनकी जान ले गई। शहर के राजनगर फाटक पर 20 मिनट के अंतराल में बंद फाटक को लापरवाही से क्रॉस कर रहे दो लोगों की मौत हो गई। हादसों की सूचना गेटमैन ने जीआरपी पुलिस को दी।

सूचना मिलते ही जीआरपी पुलिस मौके पर पहुंची। पुलिस ने मौके से जरुरी साक्ष्य जुटाए और शवों को सिविल अस्पताल ले जाया गया, जहां शवों का पंचनामा भरवा कर शवगृह में रखवाया है। मृतकों में एक की पहचान हो गई है, जबकि दूसरे की शिनाख्त के भरसक प्रयास किए जा रहे हैं।

फाटक गेटमैन लगाता रहा आवाज, कान पर फोन लगा आगे बढ़ता रहा व्यक्ति

जीआरपी जांच अधिकारी एसआई सतपाल सिंह ने बताया कि घटना शनिवार देररात करीब साढ़े 12 बजे की है। उनके पास राजनगर फाटक के गेटमैन का फोन आया और मामले की जानकारी दी। मौके पर पहुंच कर देखा कि हादसे में करीब एक 47 वर्षीय व्यक्ति की मौत हुई है। उसका शव उठा कर सिविल अस्पताल ले जाया गया। शव को शवगृह में रखवाया गया। इसके बाद मौके पर जीआरपी टीम दोबारा गई।

जांच के दौरान मृतक का मोबाइल फोन बरामद किया। हालांकि मोबाइल फोन टूटा हुआ था। मोबाइल फोन से सिमकार्ड निकाल कर दूसरे मोबाइल में डाला और परिजनों से संपर्क किया। फिर उसकी पहचान गौरशंकर प्रसाद (47) निवासी गांव सतकरण, जिला गाजीपुर यूपी के रूप में हुई। वहीं गेटमैन से पूछताछ में सामने आया कि मृतक कॉल सुनते हुए रेलवे लाइन क्रॉस कर रहा था। गेटमैन उसे आवाज लगाता रहा, मगर उसने नहीं सुनी।

20 मिनट बाद हुआ दूसरा हादसा

इसी फाटक पर 20 मिनट बाद दूसरा हादसा हो गया। रेल क्रॉसिंग के वक्त फाटक बंद था। इसी बीच एक व्यक्ति आया और वह फाटक के नीचे से निकल कर आगे बढ़ने लगा। हालांकि गेटमैन से उसे भी ट्रेन आने की बात बताई। उसे भी आवाज लगाई, मगर उसने सुना नहीं। इसी बीच जब वह रेलवे लाइन के बीच पहुंचा तो ट्रैक पर आ रही ट्रेन ने उसे टक्कर मार दी, जिससे उसकी मौके पर मौत हो गई।

 

Related posts

करनाल से संदिग्ध परिस्थितियों में विवाहिता लापता:लाखों के जेवर व नकदी भी ले गई, 1 साल पहले हुई थी शादी

The Haryana

हरियाणा में खेल नर्सरियों का चयन-पहली सूची में 455 का नाम, सिलेक्शन और ऑडिट कमेटी सु‌विधाओं को लेकर करेगी निरीक्षण

The Haryana

‘इंडियन 2’ की हवा टाइट, डबल से सिंगल डिजिट में सिमटा कलेक्शन, 5वें दिन सिर्फ इतनी हुई कमाई

The Haryana

Leave a Comment

error: Content is protected !!