The Haryana
All Newsअंबाला समाचारकरनाल समाचारकुरुक्षेत्र समाचारकैथल समाचारहरियाणा

वैलेंटाइन डे स्पेशल:प्यार को पाने भारत पहुंची इंग्लिश मेम, रचाई शादी

कहतें हैं प्रेमी प्यार के लिए सात समंदर पार करके भी अपने चाहने वाले के पास पहुंच ही जाता है चाहे जितनी मर्जी मुश्किलें आये या फिर जितनी मर्जी दूरियां हों। ऐसा ही कुछ कैथल में भी हुआ जब कोविड कि वजह से दो प्यार करने वाले एक-दूसरे से जुदा हुए और अब 2 साल बाद एक सरप्राइज के साथ मिले और शादी के पवित्र बंधन में भी बंध गए। ये वैलेंटाइन डे कैथल के विनोद और सिंगापुर की एंड्रिनो के लिए बेहद खास होगा क्योंकि 5 साल के प्यार के बाद पहली बार वो वैलेंटाइन डे पर एकसाथ होंगे और वो भी शादी के पवित्र बंधन में बधंने के बाद।

कैथल का रहने वाला विनोद 5 साल पहले सिंगापुर वर्क वीजा पर गया था तो वहां की रहने वाली एंड्रिनो से फेसबुक के जरिये मुलाकात हो गई और कुछ महीने के बाद दीपावली के मौके पर दोनों में प्यार हो गया। दोनों सिंगापुर में साथ रहे और अपने प्यार को आगे बढ़ाया। एक दोस्त के जन्मदिन पर विनोद अपने देश अपने शहर आया जिसके बाद कोविड कि गाइड लाइन जारी हुई और फलईट कैंसिल हुई तो लगभग पिछले दो साल से यही अटक गया। इस दौरान दोनों की बातचीत तो होती थी। अचानक एक दिन विनोद के पास दिल्ली एयरपोर्ट से कॉल आई तो एंड्रिनो दूसरी तरफ से बोल रही थी तो विनोद एकदम शॉक्ड हो गया और कहने लगा मुझे यकीन नहीं हो रहा। तो एंड्रिनो ने फ़ोटो भेजी जिसके बाद विनोद उसको लेने गया। अब पिछले 20 दिनों से एंड्रिनो विनोद के साथ इंडिया में है और दोनों में परिवार की सहमति से धूमधाम से शादी भी कर ली है।

एंड्रिनो ने बताया कि हम 2017 से रिलेशनशिप में हैं और अब लगभग साढ़े 4 साल के बाद इंडिया आने का प्लान बनाया और साथ ही यहीं शादी करने का भी प्लान बनाया। इसलिए मै इंडिया आई। जब हम पहली बार मिले तक दीपावली का मौका था लेकिन हमारी जान पहचान पहली बार फेसबुक पर हुई थी। उन्होंने बताया कि यहां के कल्चर और मेरे कल्चर में बहुत अंतर है लेकिन फिर भी मैंने सब कुछ एक्सेप्ट कर लिया है। मै अच्छे से भाषा नही समझ सकती बस कुछ ही शब्द समझ पाती हूँ लेकिन मेरे हस्बैंड ट्रांसलेट करके समझाने की कौशश करते हैं। उन्हीने बताया कि वो यहां की लाइफ एन्जॉय कर रही है। लोग बहुत अच्छे हैं। यहां पर वो घर के काम कर लेती हैं जैसे चटनी बनाना, मशीनसे चारा काटना व रसोई का काम करना इसके अलावा और भी घर के काम।

विनोद ने अपनी पूरी कहानी बताई की वो कैसे मिले और कैसे प्याड हुआ। अब फाइनली वो पहली बार वैलेंटाइन डे पर एक साथ होंगे। उनकी लाइफ का सबसे बड़ा सरप्राइज होगा ये।

विनोद व उनके परिजनों ने बताया कि साभि लोग खूब एन्जॉय कर रहे हैं और खुश हैं। हालांकि की भाषा का थोड़ा विरोधाभास है लेकिन इशारों से ही सही लेकिन समझ आ जाता है। बच्चों को भी अच्छे से पढ़ाती हैं और इंग्लिश का तो सही से बोलना सिखाती हैं।

Related posts

इमानदारी की मिसाल: पढ़ाने को बच्चे नहीं मिले तो प्रोफेसर ने लौटाए सैलरी में मिले 23 लाख रुपए, इस्तीफे की भी पेशकश

The Haryana

आदित्य सुरजेवाला ने परिवार सहित किया मतदान, शिव मंदिर में माथा टेककर लिया भोलेनाथ का आशीर्वाद, ततपश्चात् बूथ न.119 में इंडस स्कूल सेक्टर 20 में डाला वोट

The Haryana

चंडीगढ़ में गोल्डी बराड़ गैंग के सदस्यों पर आरोप तय:8 बदमाशों पर चलेगा केस, कपड़ा कारोबारी की कोठी पर फायरिंग का मामला

The Haryana

Leave a Comment

error: Content is protected !!