कैथल, 14 फरवरी ( ) महिला एवं बाल विकास राज्यमंत्री कमलेश ढांडा ने कहा कि मुख्यमंत्री मनोहर लाल के कुशल नेतृत्व में प्रदेश सरकार द्वारा सरल केंद्र, अंत्योदय सरल केंद्र व अटल सेवा केंद्र के माध्यम से 560 से अधिक सेवाओं और योजनाओं का लाभ ऑनलाइन एवं एक ही छत के नीचे देना सुनिश्चित किया है। इसके अतिरिक्त आमजन जब सरकारी कार्यालयों में पहुंचे तो अधिकारी उनकी समस्याओं के निदान को प्राथमिकता दें।
महिला एवं बाल विकास राज्यमंत्री कमलेश ढांडा सोमवार को कैथल स्थित आवास पर आए आम जन से जुड़ी नागरिकों की समस्याएं सुन रही थी। राज्यमंत्री ने आम जन से जुड़ी समस्याओं के निदान के लिए अधिकारियों को तत्काल कार्रवाई करने के आदेश दिए। राज्यमंत्री कमलेश ढांडा ने कहा भारत रत्न देश के भूतपूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी द्वारा जिस सुशासन व्यवस्था की कल्पना की गई थी। उस पर आज प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की अगुवाई में केंद्र सरकार एवं मुख्यमंत्री मनोहर लाल की अगुवाई की प्रदेश सरकार एक बेहतरीन व्यवस्था बना चुकी है। उन्होंने कहा कि पहले आम आदमी को छोटे से छोटे काम के लिए भी सरकारी कार्यालयों के चक्कर काटने पडते थे। उनमें लगने वाले समय का लाभ उठाकर बिचौलिए लोगों को धन और समय का नुकसान करते थे। लेकिन आज व्यवस्था में बडा सुधार हुआ है। किसी भी सेवा या योजना का लाभ लेने के लिए अब लोगों को न तो लंबी लाइन में लगना पडता और न ही किसी बिचौलिए का सहारा लेना पडता। उन्होंने कहा कि विभिन्न योजनाओं को लेकर वर्तमान में सरकारी कार्यालयों में पहुंचने वाले नागरिकों को अच्छे तरीके से सुनकर उनकी समस्या का निवारण करना अधिकारी-कर्मचारी का फर्ज है। इसलिए वो आमजन को उचित सम्मान देते हुए सुशासन व्यवस्था को मजबूत करने में अपना योगदान दें। इस मौके पर मंडल अध्यक्ष महिपाल राणा, डॉ मदन, मनोज, शमशेर, तारा, नरेश शर्मा, दिनेश शर्मा, मोनू, बसाऊ राम, प्रदीप, दीपक, बिट्टू, अभिषेक, धर्मपाल आदि मौजूद रहे।