The Haryana
All Newsक्राइमरोहतक समाचारहरियाणा

रोहतक में 10 दिन से लापता युवक का शव मिला- मृतक के भाई का कहना- हत्या करके फेंका गया है, 4 फरवरी को हो गया था अपहरण

हरियाणा के रोहतक जिले में 10 दिन से लापता युवक का शव नई अनाज मंडी के पास मिला है। गला कटा हुआ है। यह देखकर मृतक के भाई का कहना है कि भाई की हत्या करके शव फेंका गया है। विगत 4 फरवरी को ही उसका अपहरण कर लिया गया था। तब से पुलिस और परिजन उसे तलाश कर रहे थे।

लेबर को रुपए देने आया था

उत्तर प्रदेश के रहने वाले प्रमोद ने पुलिस को बताया है कि उसका भाई मनोज सैनी (32) पिछले 15 साल से रोहतक में रहकर एक नर्सरी का काम कर रहा था। दादरी में नर्सरी के काम से ही गया हुआ था। वहां से 4 फरवरी को शहर में लेबर को रुपए देने के लिए आया था।

यहां शीला बाइपास नर्सरी के बाहर से ही उसका अपहरण कर लिया गया। तभी से उसका फोन बंद जा रहा था। रविवार रात पुलिस ने नई अनाज मंडी के पास शव मिलने की सूचना दी। मौके पर जाकर शव की पहचान की तो वह भाई का ही था। उसकी गला काटकर हत्या की गई है।

पूरा इलाका छाना था, तब वहां नहीं था शव

शिकायतकर्ता का कहना है कि जिस जगह शव मिला है, वहां 2 दिन पहले तक कुछ नहीं था। हत्यारों ने उनके भाई को मारने के बाद एक या दो दिन पहले ही शव को उस जगह पर फेंका है। वहां पहले से शव पड़ा होता तो कुत्ते व अन्य जानवर भी उसे नोच सकते थे।

मामले में अर्बन स्टेट थाना पुलिस का कहना है कि मृतक के भाई के बयानों के आधार पर जांच की जा रही है। जल्द ही कोई सुराग हाथ लगेगा।

Related posts

बहादुरगढ़ में ऑनर किलिंग!:झाड़ियों में मिले युवक-युवती के जले हुए शव;

The Haryana

मुख्यमंत्री ने बैसाखी पर्व पर प्रदेश वासियों को दी बधाई, कहा- बाबा साहब के दिखाए मार्ग पर चल रही सरकार

The Haryana

रिश्तेदारी में मौत का मातम मनाने गया था परिवार, पीछे से ताला तोड़कर चुरा ले गए सारा सामान

The Haryana

Leave a Comment

error: Content is protected !!