The Haryana
All Newsसिरसा समाचारहरियाणा

सिरसा जेल में बंदी ने फंदा लगाया- नाबालिग लड़की से शादी और रेप के मामले में पुलिस ने किया था गिरफ्तार

हरियाणा के सिरसा में नाबालिग लड़की से रेप के मामले में गिरफ्तार युवक हाकम सिंह ने जेल में फंदा लगा कर जान दे दी। उसका शव शौचालय में लटका मिला। जेल में बंदी की आत्महत्या की खबर से हड़कंप मच गया। जेल का स्टाफ मौके पर पहुंचा और प्रशासन को इसकी सूचना दी। बाद में मजिस्ट्रेट की मौजूदगी में शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया। परिजनों ने आरोप लगाए हैं कि जेल में अन्य बंदियों की ओर से परेशान करने के चलते उसने आत्महत्या की है।

सिरसा के सेक्टर-19 निवासी जगविन्द्र सिंह ने बताया कि उसके भाई हाकम सिंह ने नाबालिग किशोरी से विवाह किया था। गर्भवती होने पर वे टीकाकरण के लिए अस्पताल गए। जहां बाल कल्याण समिति सदस्यों ने किशोरी को नाबालिग होने के चलते काबू कर लिया। बाद में उसकी जमानत हो गई। जांच के दौरान पुलिस ने हाकम सिंह को काबू कर लिया। इस मामले में वह जेल में बंद था।

आरोप है कि यहां अन्य बंदियों ने बड़ी सजा होने की बात कहकर उसको मानसिक रूप से परेशान किया। यह बात हाकम सिंह ने अपनी मां से फोन पर हुई बातचीत में बताई। इसी परेशानी के चलते संभवतः उसने आत्महत्या कर ली। परिजनों ने मानसिक परेशान करने वाले लोगों पर कार्रवाई की मांग की है।

Related posts

पानीपत में ट्रक से टकराई कार, कार चालक की मौत, दूसरा घायल, ट्रक ड्राइवर ने लगाई अचानक ब्रेक

The Haryana

बहादुरगढ़ में मॉल के बाहर 4 दोस्तों पर हमला फिल्म देखकर गेट पर पहुंचते ही बरसाए लाठी-डंडे

The Haryana

सड़क हादसे में बुजुर्ग की मौत,अमावस्या पूजा के लिए बाइक पर जा रहा था

The Haryana

Leave a Comment

error: Content is protected !!