हरियाणा के झज्जर में सांपला मार्ग पर गांव गिरावड के पास सोमवार को हादसा हो गया। एक कंटेनर और स्कूली वैन की जबरदस्त टक्कर हो गई। हादसे के बाद मौके पर चीख-पुकार मच गई। सूचना के पास मौके पर पहुंची पुलिस ने लोगों की मदद से घायलों को कड़ी मशक्कत के बाद बाहर निकाला और फिर उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया।
जहां से कुछ घायलों को रोहतक पीजीआई रेफर किया गया हैं। वहीं हादसे की सूचना के बाद भाजपा के प्रदेशाध्यक्ष ओमप्रकाश धनखड़ व एसपी झज्जर वसीम अकरम घायलों का हालचाल जानने अस्पताल पहुंचे। पुलिस हादसे की जांच में जुटी हुई है।
मिली जानकारी के अनुसार, सोमवार दोपहर को स्कूल की छुट्टी के बाद एक निजी स्कूल की वैन बच्चों को घर छोड़ने जा रहीं थी। इसी दौरान गांव गिरावड के पास रोड पर खड़े दूध के कंटेनर से भिड़त हो गई। टक्कर इतनी भीषण थी कि जोरदार आवाज हुई। उसके बाद आसपास के लोग तुरंत मौके पर पहुंचे और पुलिस को सूचना दी।
हादसे में स्कूली वैन के चालक-परिचालक सहित 11 बच्चे घायल हो गए। भीषण हादसे का अंदाजा इसी बात से लगाया जा सकता है कि ग्रामीणों ने गाड़ी का एक हिस्सा तोड़कर बच्चों को बाहर निकाला।
वहीं गंभीर रूप से घायल 3 बच्चों व चालक-परिचालक को रोहतक पीजीआई किया गया। पुलिस के अनुसार अभी सभी घायलों की जान सुरक्षित है। पुलिस मामले की जांच कर रही है। हादसे के कुछ देर बाद एसपी वसीम अकरम भी मौके पर पहुंचे। इसके अलावा घायल बच्चों का हालचाल जानने के लिए भाजपा प्रदेशाध्यक्ष ओमप्रकाश धनखड़ भी अस्पताल पहुंचे और हर संभव मदद का भरोसा दिया। अभी हादसा किसी गलती से हुआ इसके बारे में पता नहीं चल पाया है। पुलिस पूरे मामले की जांच में जुटी है।