The Haryana
All Newsअंबाला समाचारकरनाल समाचारकुरुक्षेत्र समाचारकैथल समाचारखेत-खलिहानहरियाणा

किसान मेरी फसल-मेरा ब्यौरा पोर्टल पर 15 फरवरी तक करवाएं पंजीकरण : डीसी प्रदीप दहिया

कैथल, 14 फरवरी ( ) उपायुक्त प्रदीप दहिया ने कहा कि हरियाणा सरकार द्वारा मेरी फसल-मेरा ब्यौरा पोर्टल के तहत किसानों द्वारा फसल का पंजीकरण का कार्य शुरू किया है, जिसकी अंतिम तिथि अब 15 फरवरी 2022 तक है। जो किसान पोर्टल पर रबी सीजन की फसलों का रजिस्ट्रेशन करवाना चाहते हैं, वे 15 फरवरी तक अपनी रबी की फसलों का ब्यौरा इसमें दर्ज करवा सकते हैं। उन्होंने बताया कि हरियाणा सरकार द्वारा जारी हिदायतों के अनुसार कृषि क्षेत्र को बढ़ावा देने के लिए केंद्र और राज्य सरकार द्वारा कई तरह की योजनाओं शुरू की गई है। इन्हीं योजनाओं में से एक योजना मेरी फसल-मेरा ब्यौरा पोर्टल के माध्यम से किसानों को लाभांवित किया जा रहा है। सरकार की ओर से मेरी फसल-मेरा ब्यौरा पोर्टल पर पंजीकरण चल रहा है।
उपायुक्त प्रदीप दहिया ने बताया कि किसान अपनी फसलों का पंजीकरण फसल डॉट हरियाणा डॉट जीओवी डॉट इन पोर्टल पर जाकर करवा सकते हैं। ऑनलाइन या नजदीकी अटल सेवा केंद्र पर जाकर पंजीकरण करा सकते हैं। किसानों की सुविधा के लिए कृषि एवं किसान कल्याण विभाग द्वारा टोल फ्री नंबर 1800-180-2117 भी जारी किया गया है। उन्होंने बताया कि किसान अपनी खेती का पूरा विवरण ऑनलाइन पोर्टल पर सबमिट कर सकते हैं, जिससे समय पर सरकार के द्वारा इन्हें लाभ पहुंचाया जा सके। उन्होंने बताया कि सरकार ने प्रत्येक किसान की फसल का पंजीकरण मेरी फसल-मेरा ब्यौरा पोर्टल पर करवाना अनिवार्य किया हुआ है। इसका उद्देश्य किसानों को फसल बेचने में सुविधा पहुंचाने के साथ-साथ विभिन्न योजनाओं का सीधे लाभ भी देना है। उन्होंने कहा कि किसान अब 15 फरवरी 2022 तक फसल का विवरण अपलोड करवा सकते हैं। उन्होंने किसानों से अपील करते हुए कहा कि वे जल्द से जल्द पोर्टल पर अपना रजिस्ट्रेशन करवाना सुनिश्चित करें ।

Related posts

हरियाणा में बदमाशों ने महिला की छाती में गोली मारी:बाइक पर आए 3 युवक फायरिंग कर फरार; महिला का बयान- पति ने हमला करवाया

The Haryana

गुरुग्राम में बच्चों के झगड़े मे पिता ने 12 साल के बच्चे पर तानी पिस्टल, पहले से आरोपी पर चल रहे मुकदमे 

The Haryana

स्मगलर से पकड़ी ड्रग्स 11 हजार ट्रामाडोल कैप्सूल बरामद बड़ी खेप के साथ काबू किया डिब्बे पर लिखा- नॉट टू बी सोल्ड

The Haryana

Leave a Comment

error: Content is protected !!