कैथल, 14 फरवरी ( ) मेहनती व बेहतरीन छवि वाले इंसपैक्टर विकास को डीएसपी बनने पर एसपी लोकेंद्र सिंह ने बधाई दी। खुशी के इस अवसर पर पदोन्नत होने वाले अधिकारी द्वारा कार्यालय पुलिस अधीक्षक में मिठाईयां बांटी जा रही थी। जिनको दिन भर बधाई देने वालों का तांता लगा रहा। कार्यालय पुलिस अधीक्षक में पहुंचे नवपदोन्नत डीएसपी को एसपी लोकेंद्र सिंह द्वारा बधाई देते हुए कहा कि आप जीवन में ऐसे ही मेहनत करके तरक्की करते रहें। एसपी साहब ने कहा कि निरीक्षक के पद पर रहते हुए डीएसपी विकास द्वारा मेहनत व ईमानदारी से अपनी डियुटी की है और आगे भी अपनी डियुटी ईमानदारी से करेंगे।