हरियाणा के पलवल जिले के फुलवाड़ी गांव में एक विवाहिता की संदिग्ध परिस्थिति में मौत हो गई। मायके के लोगों ने ससुराल पक्ष पर जहर खिलाकर हत्या करने का आरोप लगाया है। सदर थाना पुलिस ने पति समेत ससुराल पक्ष के पांच लोगों के खिलाफ दहेज हत्या का केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
ये था मामला
सदर थाना प्रभारी राधेश्याम ने बताया कि पातली गेट निवासी ध्रुव ने पुलिस को दी शिकायत में कहा है कि 18 जुलाई 2021 को उन्होंने अपनी बहन सुनीता की शादी फुलवाड़ी गांव निवासी महेश के साथ की थी। शादी में हैसियत के अनुसार दान-दहेज भी दिया था, लेकिन ससुराल पक्ष के लोग दिए गए दहेज से संतुष्ट नहीं हुए और दहेज की मांग को लेकर सुनीता को आए दिन प्रताड़ित करने लगे।
मायके के लोग हुए फरार
अब बीती रात को करीब 11 बजे उनके पास फुलवाड़ी से फोन आया कि सुनीता की तबियत खराब है और वह फरीदाबाद के एक निजी अस्पताल में भर्ती है। वह परिजनों के साथ मौके पहुंचा और देखा तो सुनीता की मौत हो चुकी थी और सुनीता के ससुराल वाले वहां से गायब थे।
इनके खिलाफ केस दर्ज
मृतका के परिजनों का आरोप है कि सुनीता के पति महेश, ससुर सुरेश, सास रति, ननद मुकेश व देवर राजेश ने उसकी बहन को दहेज की मांग पूरी न होने पर जहर खिलाकर हत्या की है। पुलिस ने राधेश्याम की शिकायत के आधार पर मुकदमा दर्ज कर कार्रवाई शुरू कर दी है। पुलिस का कहना है कि आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए दबिश दी जा रही है, जल्द ही गिरफ्तार कर लिया जाएगा।