The Haryana
All Newsअंबाला समाचारकरनाल समाचारकुरुक्षेत्र समाचारकैथल समाचारचंडीगढ़देश/विदेशनई दिल्लीस्पोर्ट्सहरियाणा

मार्च के अंत तक होंगे खेलों इंडिया यूथ गेम्स 2021- कोरोना महामारी के कारण पोस्टपोन हुए थे गेम्स; चीफ सेक्रेटरी की अध्यक्षता में हुई मीटिंग

कोरोना के कारण फरवरी में पोस्टपोन हुए खेलों इंडिया यूथ गेम्स 2021 का आयोजन मार्च माह के अंत तक करवाया जा सकता है। पहले यह गेम्स 4 फरवरी से 14 फरवरी तक होने थे। परंतु कोरोना के कारण साई ने जनवरी में इसे पोस्टपोन कर दिया था। परंतु अब मार्च के अंत तक करवाने के लिए इसके लिए सभी तैयरियां पूरी कर ली गई हैं । यह निर्णय मुख्य सचिव संजीव कौशल की अध्यक्षता में सोमवार को खेलों इंडिया यूथ गेम्स -2021 की कार्यकारी समिति की तीसरी बैठक में लिया गया। हालांकि तिथि पर अंतिम निर्णय केंद्रीय खेल मंत्री और मुख्यमंत्री मनोहर लाल के परामर्श के बाद लिया जाएगा। मुख्य सचिव ने कहा कि खेलों इंडिया गेम्स के लांच समारोह का आयोजन कोविड-19 के नियमों की अनुपालना करते हुए किया जाए। उन्होंने कहा कि जैसा कि अब कोरोना महामारी की लहर में कमी आई है और स्थिति सामान्य हो रही है, इसे देखते हुए तथा अप्रैल माह में विद्यार्थियों की परीक्षाओं के मद्देनजर खेलों इंडिया यूथ गेम्स का आयोजन मार्च माह के अंत तक कराया जाना उचित होगा।बैठक में वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से जुड़े खेल एवं युवा मामले विभाग के निदेशक पंकज नैन ने खेलों के आयोजन की तैयारियों पर एक प्रस्तुतिकरण भी दिया। बैठक में बताया गया कि ‘खेलों इंडिया यूथ गेम्स -2021’ के चौथे संस्करण का शुभारंभ कार्यक्रम का भव्य आयोजन किया जाएगा। खेलों के आयोजन के लिए बहुउद्देशीय हॉल, मैदान, ट्रैक इत्यादि के मरम्मत और नव निर्माण का कार्य पूर्ण हो चुका है। खिलाड़ियों के ठहरने व खाने-पीने के उचित प्रबंध किए जा रहे हैं।

25 खेल स्पर्धाओं का आयोजन

उल्लेखनीय है कि हरियाणा सरकार और भारतीय खेल प्राधिकरण (साई), केंद्रीय युवा कार्यक्रम एवं खेल मंत्रालय द्वारा संयुक्त रूप से आयोजित इस ‘खेलों इंडिया यूथ गेम्स-2021’ में 25 खेल स्पर्धाओं का आयोजन किया जाएगा, जिनमें पांच पारंपरिक खेल जैसे कि गतका, कलारीपयट्टू, थांग-ता, मलखंभ और योग भी शामिल हैं। ये प्रतियोगिताएं पांच स्थान पंचकूला, अंबाला, शाहबाद, चंडीगढ़ और दिल्ली में करवायी जाएंगी। इन खेलों में देश के 18 वर्ष आयु वर्ग तक के 8500 खिलाड़ियों के भाग लेने की संभावना है। इसके अलावा, स्पोर्टस एक्स्पो भी आयोजित किया जाएगा।

 

Related posts

चोरी की बाइक के साथ आरोपी और बाइक खरीदने वाले खरीदार को भी गिरफ्तार किया

The Haryana

हिसार में दो बाइकों की टक्कर, 5 दिन बाद FIR

The Haryana

शीतला माता मंदिर में हुई चेन स्नेचिंग की वारदात में शामिल तीन महिलाओं को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है

The Haryana

Leave a Comment

error: Content is protected !!