हरियाणा के पलवल में नेशनल हाईवे-19 (NH-19) पर ढाबा संचालक से हथियार के बल पर नकदी, सोने की चेन लूटने और हर माह दस हजार रुपए हफ्ता मांगने का मामला प्रकाश में आया है। बदमाशों ने इसके लिए देसी पिस्तौल से हवाई फायर कर ढाबा मालिक को डराने का प्रयास भी किया। सदर थाना पुलिस ने केस दर्ज कर छानबीन शुरू कर दी है।
धर्मा ढाबा पर वारदात
सदर थाना प्रभारी राधेश्याम ने बताया कि औरंगाबाद गांव निवासी कृष्ण ने पुलिस को दी शिकायत में कहा है कि उसने नेशनल हाईवे-19 पर शुगर मिल के गेट के पास धर्मा ढाबा खोला हुआ है। ढाबे पर रात के करीब साढ़े नौ बजे बाइक पर तीन युवक आए। जिनमें से एक भोला नाम का व्यक्ति बाइक से उतरकर ढाबे के पास काउंटर पर आया और हवा में देशी कट्टा से गोली चलाते हुए कहने लगा की यहां ढाबा चलाना है तो उसे दस हजार रुपए हफ्ता देना होगा।
पिस्तौल के बट से वार
राधेश्याम ने उसका विरोध किया तो उसने कट्टे के बट से उसके सिर पर वार कर दिया। जिससे उसके सिर से खून बहने लगा। पीडित ने शोर मचाया तो भोला उसके ढाबा के गल्ले से 20 हजार रुपए और उसके गले से सोने की चेन को लूट लिया।
पुलिस ने शुरू की छानबीन
उसका शोर सुनकर राहगीर, मिल के कर्मचारी व अन्य लोग आने लगे तो आरोपी हवा में गोली चलाते हुए उसे हफ्ता न देने व पुलिस में कार्रवाई करने पर अंजाम भुगतने की धमकी देते हुए अपने साथियों के साथ बाइक पर फरार हो गया। थाना प्रभारी राधेश्याम ने बताया कि उसकी शिकायत पर आरोपी के खिलाफ ढाबे पर मारपीट करने, लूटपाट करने व हफ्ता मांगने सहित विभिन्न धाराओं में केस दर्ज कर तलाश शुरू कर दी है।