The Haryana
All Newsसिरसा समाचारहरियाणा

सिरसा डेरे में आएगा बाबा राम रहीम!:स्वागत की तैयारियां शुरू, सजाया जा रहा कैंपस

डेरा सच्चा सौदा प्रमुख राम रहीम के सिरसा डेरे में आने की चर्चा चल रही है। बताया जा रहा है कि डेरे में बाबा के स्वागत की तैयारियां भी शुरू हो गई हैं। डेरे को सजाया जा रहा है, लड़ियां लगाई जा रही हैं। श्रद्धालुओं में काफी उत्साह देखने को मिल रहा है। पंजाब विधानसभा चुनाव 2022 के चलते बाबा इस समय 21 दिन की फरलो पर सुनारिया जेल रोहतक से बाहर आया हुआ है और गुरुग्राम नामचर्चा घर में ठहरा है। वहां पुलिस का कड़ा पहरा है।

राम रहीम को मिली है सशर्त फरलो

राम रहीम साध्वी यौन शोषण मामले समेत पत्रकार छत्रपति हत्याकांड और रणजीत हत्याकांड में सजा काट रहा है। 2017 से वह जेल में बंद है। इस बीच उसे एक बार अपनी बीमार मां से मिलने के लिए 12 घंटे की पैरोल मिली थी। उसने तीन बार पैरोल के लिए आवेदन किया था, लेकिन सिरसा प्रशासन ने आवेदन रद्द कर दिया था। अब 5 राज्यों में चुनाव के चलते बाबा को 21 दिन की फरलो दी गई है, लेकिन कुछ शर्ताें के साथ।

इन चुनाव में रही डेरे की भागीदारी

डेरा सच्चा सौदा का पंजाब के मालवा रीजन की करीब 69 सीटों पर प्रभाव है। साल 2007, 2012, 2017 के पंजाब विधानसभा चुनाव में डेरे ने भागीदारी की थी। 2014 के लोकसभा चुनाव और हरियाणा विधानसभा चुनाव में डेरा प्रमुख ने PM के स्वच्छ भारत मिशन की सराहना करते हुए समर्थन दिया। सभी नेता वोटों की राजनीति के लिए डेरे में माथा टेकने पहुंचते हैं। पंजाब के पूर्व मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिंदर सिंह भी विधानसभा चुनावों से पहले पत्नी और परिवार के साथ डेरे में पहुंच चुके हैं। बादल परिवार भी डेरे में हाजिरी लगा चुका है।

Related posts

भाजपा नेत्री सोनाली फौगाट की हार्ट अटैक से मौत, भाई वतन ढाका ने की पुष्टि

The Haryana

पंजाबी सिंगर गैरी संधू पर ऑस्ट्रेलिया में हमला, शो के दौरान स्टेज पर चढ़कर गला पकड़ा

The Haryana

हरियाणा के पहले एयरपोर्ट का उद्घाटन पीएम मोदी करेंगे, चीफ सेक्रेटरी 5 जनवरी को हिसार का करेंगे दौरा, 5 शहरों के लिए शुरू होंगी फ्लाइट्स

The Haryana

Leave a Comment

error: Content is protected !!