The Haryana
All Newsअंबाला समाचारकरनाल समाचारकुरुक्षेत्र समाचारकैथल समाचारहरियाणा

आर के एस डी कॉलेज के पी जी डी सी ए (PGDCA) कक्षा के विद्यार्थियों ने कुरुक्षेत्र विश्वविद्यालय में 10 स्थानों में से 6 स्थान किया प्राप्त

पी जी डी सी ए (PGDCA) की छात्रा भविका ने द्वितीय, कंचन ने तृतीय, निष्ठा ने चतुर्थ, कोमल ने पंचम, गौरव ने छठा, अभिषेक गुप्ता ने सप्तम स्थान प्राप्त कर महाविद्यालय का नाम गौरवान्वित किया है। पी जी डी सी ए परीक्षा के परिणाम आने पर विद्यार्थियों को पुरस्कृत करने के लिए महाविद्यालय में आमंत्रित किया गया और उनकी इस उपलब्धि पर महाविद्यालय प्रबंधक समिति व आर वी एस के प्रधान श्सा केत मंगल एडवोकेट, आर वी एस के उपप्रधान अश्विनी शोरेवाला, प्रबंधक समिति के उप प्रधान श्री नरेश शोरेवाला, आर वी एस एवम प्रबंधक समिति के महासचिव श्री पंकज बंसल, आर वी एस के कोषाध्यक्ष एवम कॉलेज ऑफ फार्मेसी के प्रधान सुनील चौधरी, प्रबंधक समिति के कोषाध्यक्ष श्याम सुंदर बंसल, फार्मेसी कॉलेज के डायरेक्टर नवनीत गोयल एडवोकेट, सांयकालीन सत्र के डायरेक्टर अनिल शोरेवाला, डॉ बी डी गुप्ता, महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ संजय गोयल, सायंकालीन सत्र के प्राचार्य प्रभारी डॉ हरिंदर गुप्ता, कंप्यूटर साइंस विभाग के अध्यक्ष प्रो अंकित गर्ग ने मेधावी विद्यार्थियों को 2100 रुपए प्रति विद्यार्थी नगद पुरस्कार के रूप में प्रदान किए और उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की एवम इस उपलब्धि का श्रेय शिक्षक वर्ग व विद्यार्थियों की मेहनत को दिया। इस अवसर पर डॉ मनोज बंसल, डॉ सुनील श्योकंद, कमल गुप्ता मौजूद रहे।

Related posts

विधायकों पर झूठे पर्चे करवाने के आरोप-पंजाब में बना ट्रेंड

The Haryana

क्रेडिट कार्ड का धोखे से नंबर पुछकर रुपए निकालने के मामले में दो काबु

The Haryana

फूट-फूटकर रोने वाले भाजपा नेता को जयपुर लाए, टिकट कटने पर नाराज थे, पार्टी ने प्रभारियों को दी मनाने की जिम्मेदारी

The Haryana

Leave a Comment

error: Content is protected !!