The Haryana
All Newsअंबाला समाचारकरनाल समाचारकुरुक्षेत्र समाचारकैथल समाचारहरियाणा

कैथल उपायुक्त प्रदीप दहिया से रविदास जयंती के एक दिन पूर्व अधिवक्ताओं ने मुलाकात कर दी बधाई

कैथल उपायुक्त प्रदीप दहिया से अधिवक्ताओं ने मुलाकात कर संत शिरोमणि रविदास जयंती की पूर्व संध्या पर बधाई दी। अधिवक्ताओं ने कहा कि महापुरुष किसी एक समाज के नहीं होते उनके द्वारा किए गए कार्यों से संपूर्ण समाज का भला होता है। भाजपा जिला महासचिव शक्ति सौदा ने पत्रकारों से बातचीत करते हुए कहा  संत शिरोमणी गुरू रविदास मध्य युगीन भारत के महान सुधारक थे, उन्होंने समाज में फैली कुरीतियों और बुराईयों को दूर करते हुए सभी को एकता के सूत्र में पिरोने का कार्य किया। भक्तिकाल में संत महापुरूषों ने समाज सुधार का एक सशक्त संदेश दिया था और भगवान से सीधे जुडऩे की राह समस्त मानव जाति को दिखाई थी।सौदा ने बताया की  संत महापुरूष किसी एक विशेष वर्ग के लिए नहीं, बल्कि समूचि मानव जाति के होते हैं। कोई भी ग्रंथ तोडऩे का नहीं, बल्कि जोडऩे का काम करते हैं। हम सभी को सभ्य समाज की स्थापना के लिए अपना सकारात्मक योगदान देना चाहिए और मानव हित के कार्यों में बढ़चढ़ कर भाग लेना चाहिए। महापुरूषों के दिखाए गए मार्ग पर सरकार चलते हुए प्रत्येक वर्ग के लिए एक समान नीतियां बना रही है। इस दौरान कैथल उपायुक्त प्रदीप दहिया ने सभी अधिवक्ताओं से बातचीत कर कहा कि संत शिरोमणि रविदास जी के द्वारा समाजहित में किए गए कार्य हमेशा यादगार पलों में याद रखे जाएंगे। संत श्री शिरोमणि गुरु रविदास जयंती पर डीसी प्रदीप दहिया को बधाई देते हुए भाजपा जिला सचिव शक्ति सौदा, अधिवक्ता रविकांत रंगा, एडवोकेट प्रदीप सैनी, कृष्ण सैनी, रोशनलाल कश्यप, कृष्ण सैनी, दिनेश कुमार राकेश मलिक मौजूद रहे।

Related posts

पति-पत्नी विवाद में आया नया मोड़-बीवी ने भाइयों से कराया गन प्वाइंट पर अपहरण- मारपीट करके फेंककर फरार, मारने की धमकी दी

The Haryana

सुल्तान के बाद अब मुर्राह नस्ल की रेशमा करेगी बूढ़ा खेड़ा के नरेश बैनीवाल का नाम रोशन

The Haryana

महज 14 साल की उम्र में बना दिए दर्जन भर से ज्यादा एप, आज प्रधानमंत्री करेंगे सम्मानित

The Haryana

Leave a Comment

error: Content is protected !!