कैथल 18 फरवरी :- पुलिस अधीक्षक मकसूद अहमद ने जानकारी देते हुए बताया 20 फरवरी को होने वाले पजांब विधानसभा चुनाव के मद्देनजर जिला कैथल से लगती पंजाब सीमा पर 7 अन्तर्राज्यीय पुलिस नाकें लगाए गए है। एसपी ने बताया कि नाकों पर पंजाब चुनाव के चलते अतिरिक्त फोर्स लगा कर कडी निगरानी व चैकिंग की जा रही है, ताकि चुनाव में शरारती तत्व किसी तरह का खलल न डाल सकें। इसके लिए चेकिग के बिना वाहनों को नाके पार नहीं करने दिया जा रहा है। इसके साथ ही बार्डर नाकों द्वारा पंजाब हरियाणा पुलिस साथ मिलकर अवैध शराब, हथियार तथा नशीलें पदार्थो की तस्करी करनें वालों पर कडी निगरानी रखे हुए है। किसी भी असामाजिक गतिविधि को रोकने के लिए पजांब सीमाओं से लगते इलाकों में पुलिस तथा सुरक्षा बलों द्वारा गश्त बढ़ा दी गई है और बार्डर नाकों पर तैनात पुलिस कर्मी हथियार व आवश्यक तकनीकी उपकरणों के साथ तैनात किए गए है। एसपी ने गुहला डिविजन के सभी थानो व चौकियों के प्रभारियों को आदेश जारी किए गए है कि अपने अपने थानाधिकार क्षेत्र में पजांब सीमा से लगते गावों में सरपचों आम जनता से तालमेल करके शातिं सुरक्षा स्थापित करना सुनिश्चित करेगें। एसपी ने सख्त लहजे में कहा कि डयुटी में किसी भी प्रकार की लापरवाही सहन नही की जाएगी।