हरियाणा के फतेहाबाद के पपीहा पार्क के बाहर बाइक सवार तीन युवकों को रैश ड्राइव महंगी पड़ गई। एक महिला की गाड़ी के आगे से बाइक को तेजी से निकालने पर युवती भड़क गई। उसने बाइक सवारों को रोक लिया और मौके पर पुलिस को बुला लिया। गाड़ी सवार महिला खुद भी पुलिस कर्मी थी। पुलिस कर्मचारी बाइक व युवकों को बस स्टैंड चौकी ले गई। उनसे पूछताछ की जा रही है।
महिला पुलिस कर्मी ने बताया कि वह अपनी कार से पपीहा पार्क के पास से निकल रही थी। इस दौरान एक बाइक पर ट्रिपल राइडिंग कर रहे तीन युवक गुजरे और टक्कर होते-होते बची। उसने तुरंत गाड़ी को बाइक के आगे लगाकर रोका और बाइक ध्यान से चलाने को कहा। युवक उससे दुर्व्यवहार करने लगे और इस पर उसने पुलिस बुला ली।
वहीं मौके पर मौजूद कुछ युवकों का यह भी कहना था कि युवकों का इतना कसूर नहीं था कि पुलिस बुलाई जाए। बस स्टैंड चौकी प्रभारी रिशाल सिंह कहा की मामले में युवकों के बाइक को क़ब्ज़े में लेकर दोनों पक्षों को चौकी में बुला लिया गया है। मामले की जांच की जाएगी।