Yamuna Nagar Crime: हरियाणा के यमुनानगर में पत्नी के अवैध संबंधों के चलते पति ने जान दे दी. पुलिस ने नोट बरामद कर जांच शुरू की है
परवेज खान
यमुनानगर. हरियाणा के यमुनानगर जिले के ललहाड़ी कला गांव में पत्नी के अवैध संबंधों के चलते एक पति ने फांसी का फंदा लगाकर जान दे दी. मृतक पति सुशील कुमार के मोबाइल से एक सुसाइड नोट भी बरामद हुआ है जिसमें उसने अपनी पत्नी और आशिक समेत कई लोगों को अपनी मौत का जिम्मेदार बताया है फिलहाल पुलिस इस मामले की जांच में जुट गई है.
जानकारी के अनुसार, यमुनानगर जिले के ललहाड़ी कलां गांव का यह मामला है. सुशील कुमार का शव गांव से करीब 5 किलोमीटर दूर सोम नदी के किनारे पेड़ पर लटका मिला. सुशील कुमार की पत्नी परमजीत कौर के पास बिलासपुर थाना प्रभारी ने फोन कर उनके पति की मौत की सूचना दी. पुलिस को सुशील कुमार के मोबाइल से एक नोट भी बरामद हुआ है जिसमें उसने अपनी पत्नी परमजीत, उसके आशिक गौतम के अलावा कई लोगों को अपनी मौत का जिम्मेदार ठहराया है.
