हरियाणा के रोहतक में एक महिला से साइबर ठग ने फोन पर परिचित बनकर बातचीत करने के बाद 47 हजार रुपए की ठगी कर ली। आरोपी ने महिला से उसके खाते की डिटेल मांग ली। उसके बाद महिला के खाते में दो रुपये डालते ही अगले पल 47 हजार रुपए निकाल लिए। महिला ने बैंक को सूचित कराने के साथ-साथ पुलिस को शिकायत देकर साइबर ठग के खिलाफ केस दर्ज कराया है। पुलिस मामले की जांच में जुट गई है।
कहा- संदीप बोल रहा हूं
मूल रूप से पानीपत की रहने वाली महिला ने पुलिस को बताया है कि वह रोहतक के सुभाष नगर में अपने मायके में आई हुईं थीं। उनके फोन पर एक अनजान नंबर से कॉल आई। दूसरी तरफ से बोल रहे युवक ने कहा कि संदीप बोल रहा हूं। युवक के बात करने का लहजा ऐसा था कि लगा वह पहले से परिचित है।
उसने खाते में रुपये भेजने के नाम पर बैंक डिटेल ले ली। इसके बाद खाते में दो रुपए भेजे, लेकिन इसके बाद खाते से 47 हजार रुपए निकाल लिए। उसके बाद से आरोपी का फोन बंद जा रहा है।
बैंक में शिकायत की
मामले में पीड़ित महिला ने बैंक में शिकायत की है। वहीं थाना सिविल लाइन में आरोपी के खिलाफ केस दर्ज कराया है। अभी तक आरोपी का सुराग नहीं लग सका है। मामले में थाना सिविल लाइन पुलिस का कहना है कि जांच की जा रही है, जल्द ही आरोपी तक पहुंचने का प्रयास किया जाएगा।