सोनीपत में केएमपी एक्सप्रेस-वे पर हुए सड़क हादसे में पंजाबी अभिनेता दीप सिद्धू की मौत मामले में गिरफ्तार किए गए ट्राला चालक कासिम को न्यायालय ने जमानत दे दी। उसे शुक्रवार को खरखौदा पुलिस ने न्यायालय में पेश किया था। पुलिस ने दो दिन के रिमांड की मांग की, लेकिन न्यायालय ने उसे जमानत पर रिहा कर दिया।
मंगलवार को दिल्ली से वाया कुंडली-मानेसर-पलवल एक्सप्रेस-वे होते हुए अपनी मंगेतर रीना राय के साथ पंजाब जा रहे पंजाबी कलाकार दीप सिद्धू की स्कार्पियो गाड़ी पिपली टोल के पास ट्राले से जा टकराई थी। हादसे में दीप सिद्धू की मौत हो गई थी।
पुलिस ने उनके भाई पंजाब के लुधियाना स्थित जगजीत नगर निवासी मंदीप सिंह के बयान पर ट्राला चालक के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया था। वारदात के बाद से ट्राला चालक फरार था, जिसे गुरुवार रात को खरखौदा पुलिस ने दिल्ली बाईपास से गिरफ्तार किया था। आरोपी ने बताया है कि वह गुजारत के कांधला से यूपी के मुजफ्फनगर जा रहा था।