The Haryana
All Newsक्राइमपानीपत समाचारहरियाणा

पानीपत में अवारा गुंडों ने मचाया आतंक:- सलारगंज गेट पर पहले एक छोटी गाड़ी वाले से मारपीट; फिर वकील की गाड़ी तोड़ी

हरियाणा के पानीपत शहर में अवारा गुंडों का आतंक बहुत ज्यादा हो गया है। शहर के सबसे व्यस्त चौक पर सबसे व्यस्त समय में गुंडों ने कार चालकों के साथ सरेआम मारपीट की। बदमाशों ने पहले एक छोटी गाड़ी वाले को रोक कर उसके साथ मारपीट की। इसके बाद वकील की गाड़ी को रुकवाकर उसमें तोड़फोड़ की।

बदमाशों का इरादा किसी बड़ी वारदात को अंजाम देने का था। वारदात को अंजाम देने के बाद बदमाश मौके से बुलेट व अन्य बाइकों पर सवार होकर फरार हो गए। तोड़फोड़ की शिकायत वकील ने पुलिस को दी। पुलिस ने शिकायत के आधार विभिन्न धाराओं में केस दर्ज कर मामले की आगामी कार्रवाई शुरू कर दी।

खूब मचाया उत्पात

सिटी थाना पुलिस को दी शिकायत में नरेश शर्मा ने बताया कि वह पेशे से वकील हैं। गोहाना रोड पर उनका ऑफिस है। शुक्रवार शाम करीब साढ़े 8 बजे जब वह अपने घर लौट रहे थे तो रास्ते में सलारगंज गेट चौक के पास उसकी गाड़ी के आगे अचानक से कई युवक आ धमके। युवकों ने आते ही उनकी गाड़ी में तोड़फोड़ करनी शुरू कर दी।

कोई युवक गाड़ी के पिछले शीशे तोड़ने की कोशिश करना लगा तो कोई गाड़ी की छत पर चढ़ गया। कोई गाड़ी की खिड़कियों को पटक-पटक कर खोलने की कोशिश करने लगा। नरेश ने बताया कि वह गाड़ी को लॉक कर अंदर ही बैठा रहा। क्योंकि बदमाशों का इरादा किसी बड़ी वारदात को अंजाम देने का था। बदमाश उसकी गाड़ी लूट सकते थे। गाड़ी का फ्रंट शीशा तोड़कर आरोपी एक बुलेट पर सवार होकर पटाखे बजाते हुए फरार हो गए।

पहले एक छोटी गाड़ी वाले को पीटा

वकील नरेश का कहना है कि बदमाशों के वहां से जाने के बाद वह गाड़ी को अनलॉक करके बाहर आया। स्थानीय लोगों की भीड़ जुट गई थी। दुकानदारों ने बताया कि बदमाश एक बुलेट और 3 बाइकों पर सवार थे। इन बदमाशों ने पहले एक छोटी गाड़ी वाले को रोका था। उसका शीशा खुलवा कर उसके साथ मारपीट की थी। अभी वे उसके साथ मारपीट कर ही रहे थे कि वकील की बड़ी गाड़ी आ गई थी। बड़ी गाड़ी देखते हुए छोटी गाड़ी वाले को छोड़कर उसकी तरफ दौड़ पड़े।

Related posts

सिलाई मशीनो क़ी तीन मंजिला दूकान जली, लाखों का नुक्सान, कड़ी मशक्कत के बाद फायर ब्रिगेड की 6-7 गाड़ियों ने आग पर काबू पाया

The Haryana

झज्जर में रेवाड़ी के वृद्ध की मौत: होटल में करता था काम, छुछकवास रोड पर अज्ञात वाहन ने मारी टक्कर

The Haryana

IMT खरखौदा की फेक बोली की होगी जांच- प्लॉट की नीलामी पहुंची 54 लाख रुपए, शिकायत मिलने के बाद रात को रोकी

The Haryana

Leave a Comment

error: Content is protected !!