The Haryana
All Newsक्राइमचंडीगढ़हरियाणा

पत्नी ने बिना तलाक दिए दूसरी शादी की:- पति की व्यथा; पत्नी घर से सारे गहने ले गई, अब दहेज का केस दर्ज कराने की धमकी दे मांग रही 8 लाख रुपए

पति पर दहेज के लिए प्रताड़ित करने के केस तो रोजाना दर्ज होते हैं लेकिन पत्नी के खिलाफ प्रताड़ना का मामला कभी-कभार ही देखने को मिलता है। ऐसा ही एक मामला उगाला के जैंकी सरोवर ने बराड़ा थाने में दर्ज कराया है, जिसमें जैंकी ने पत्नी व ससुरालियों पर दहेज के झूठे केस में फंसाने की धमकी देने, पैसे ऐंठने, बिना तलाक लिए पत्नी द्वारा दूसरी शादी करने के आरोप लगाए हैं। पुलिस ने जैंकी की शिकायत पर यमुनानगर के मुंडामाजरा निवासी पत्नी कोमल, ससुर महेंद्र पाल, सास पूजा उर्फ ममता व सागर के खिलाफ चोरी, भरोसा तोड़ने और बिना तलाक लिए दूसरी शादी करने की धाराओं में केस दर्ज कराया है।

जैंकी ने पुलिस को दी शिकायत में बताया कि उसकी शादी मुंडामाजरा निवासी कोमल के साथ हुई थी। इस शादी से उसके पास डेढ़ साल का बेटा है। जैंकी ने बताया कि उसकी पत्नी कोमल पिछले साल फरवरी में अपने घर गई थी। वहीं से मई 2021 में कोमल ने उसके खिलाफ दहेज की झूठी शिकायत दी और उस पर, माता-पिता और भाई पर झूठे आरोप लगाए। वह मई में यमुनानगर महिला थाने गए तो वहां महिला पुलिस कर्मी शिमला से बात हुई।

शिमला ने पंचायत में सारा मनमुटाव दूर करा दिया। शिमला ने उनसे पत्नी को दो-तीन दिन में ले जाने को कहा। निर्धारित तिथि पर जब उसने महिला पुलिस कर्मी को फोन किया तो उन्होंने हमें थाने बुलाया। आराेप है कि जब वह मौसा व मामा को लेकर जाने लगा तो उसकी सास का फोन आया और धमकी दी कि यमुनानगर आए तो टांगे तोड़ देंगे। जब उसने महिला पुलिस कर्मी शिमला को फोन किया तो उन्होंने भी आने से मना कर दिया।

जैंकी के अनुसार उसे बताया गया कि बराड़ा का एक एएसआई ये सब करा रहा है। हालांकि जैंकी ने अपनी शिकायत में एएसआई का नाम दिया है लेकिन दर्ज एफआईआर में एएसआई को नामजद नहीं किया गया।

पति ने पत्नी को रखने के लिए कोर्ट में याचिका भी लगाई

जैंकी ने कहा कि वह पत्नी कोमल को सास्थ रखना चाहते था। इसलिए सेक्शन-9 के तहत कोर्ट में याचिका दायर की। इस मामले में पत्नी कोमल ने समन भी ले लिए थे। इसी बीच पता चला कि कोमल 20 जुलाई काे सागर नाम के व्यक्ति के साथ भाग गई और शादी कर ली। उसके डेढ़ साल के बेटे को अपनी मां के पास छोड़ गई। इस मामले में सास पूजा उर्फ ममता ने सागर के खिलाफ बेटी को भगाने की शिकायत भी दी। बाद में पुलिस ने कोमल को पकड़ लिया। सास ने कोमल से कहा कि वह जैंकी से उनकाे पैसे दिला दे, इसके बाद किसी के साथ भी रह लेना। इसके बाद उन्हें यमुनानगर के सिटी थाने बुलाया गया। सास के इशारे पर पत्नी कोमल ने उनकाे 8-10 लाख रुपए न देने पर झूठे केस में फंसाने की धमकी दी। साथ ही कहा कि न तो तलाक दूंगी और न ही साथ रहूंगी।

साली की बीमारी पर 90 हजार और सगाई में 1 लाख रुपए दिए लेकिन नहीं लौटाए

जैंकी का आरोप है कि उन्होंने फाइनांस पर ई-रिक्शा ली तो पत्नी कोमल ने अपने पिता को यह रिक्शा देने के लिए झगड़े शुरू कर दिए। झगड़े से तंग आकर आखिर उन्होंने यह रिक्शा अपने ससुर को दे दी। ससुर ने रिक्शा की किस्तें तक नहीं भरी। पिछले साल जनवरी में काेमल उनके घर से शादी में जाने की बात कहकर मां के गहने ले गई। इनमें सोने का 1 टीका व 1 गले का हार, 3 अगूंठी टाॅप्स, मंगलसूत्र, गले की चेन व चांदी के 16 तोले की 3 जाेड़ी पाजेब, 10 तोले की 4 जाेड़ी पाजेब, चुगटियां, बेटे के 4 जोड़ी कंगन और 30 हजार रुपए कैश था। जैंकी ने कहा कि उनकी सास ने साली की सगाई के लिए एक लाख रुपए उधार लिए थे, जो आज तक नहीं दिए। उसके बाद साली बीमार हो गई तो उन्होंने 90 हजार अपने जेवर गिरवी रखकर दिए, ताकि साली का इलाज हो सके।

Related posts

शिक्षा मंत्री कंवरपाल गुर्जर पहुंचे पंचकूला, शिक्षा सदन में अधिकारियों के साथ कि बैठक

The Haryana

पानीपत में लापरवाही ने फिर ली 2 जान- एक फोन सुनते हुए रेलवे लाइन और दूसरा बंद फाटक क्रॉस कर रहा था; दोनों की मौत

The Haryana

जम्मू-कश्मीर Terrorist Attack: हाई अलर्ट और हमले के इनपुट के बीच एक माह में सबसे बड़ा आतंकी हमला

The Haryana

Leave a Comment

error: Content is protected !!