The Haryana
All Newsक्राइमसिरसा समाचारहरियाणा

सिरसा में डॉक्टर से मांगी 20 लाख चौथ:विश्वास अस्पताल के डॉ. अशोक गुप्ता को मारने की धमकी भी दी;

हरियाणा के सिरसा में एक मनोरोग चिकित्सक डॉ. अशोक गुप्ता से बदमाशों ने 20 लाख रुपए की चौथ मांगी है। बदमाश खुद को कुख्यात नीरज बवाना गैंग का बता कर बार-बार फोन कर उसे रकम के लिए धमका रहे हैं। रुपए न देने पर जान से मारने की धमकी दी जा रही है। सिविल लाइन थाना पुलिस ने डॉक्टर की शिकायत पर अज्ञात के खिलाफ केस दर्ज कर छानबीन शुरू कर दी है।

डबवाली रोड पर अस्पताल

जानकारी के अनुसार डबवाली रोड पर सांगवान चौक स्थित विश्वास मनोरोग व नशा मुक्ति अस्पताल के चिकित्सक डॉ.अशोक गुप्ता को बदमाशों ने शनिवार रात को फोन कर 20 लाख रुपए तैयार रखने को कहा। फोन करने वाले ने खुद को दिल्ली के कुख्यात नीरज बवाना गैंग का बदमाश बताया। धमकी भरे फोन आने से भयभीत डॉक्टर गुप्ता रविवार सुबह कुछ साथी डॉक्टरों के साथ थाना सिविल लाइन पहुंचा और चौथ मांगने की शिकायत दी। उन्होंने बताया कि उसे पैसे देने के लिए बार बार धमकाया जा रहा है।

किसने मांगी चौथ, जांच शुरू

सिविल लाइन थाना इंचार्ज सुरेश कुमार ने बताया कि उन्हें डॉक्टर अशोक गुप्ता की तरफ से शिकायत मिली है। मामला दर्ज कर लिया है और इसकी जांच की जा रही है। मामला रंगदारी का बताया जा रहा है। जांच में पूरा मामला साफ हो जाएगा कि कौन सा गैंग डॉक्टर से रंगदारी (चौथ) मांग रहा है|

कांग्रेस नेता भी निशाने पर

सिरसा में बदमाशों द्वारा किसी से चौथ मांगने का यह कोई पहला मामला नहीं है। इससे पहले कांग्रेस नेता एवं पूर्व मंत्री जगदीश नेहरा के बेटे सुरेंद्र नेहरा और शहर के C ब्लॉक में रहने वाले एक व्यक्ति से भी चौथ मांगी जा चुकी। कॉल करने वाले मामले में दोनों अपने आप को अलग अलग गैंग के सदस्य बता रहे है। बढ़ते रंगदारी के मामलों को लेकर शहर के लोग ख़ौफज़द हैं।

Related posts

पीपल वेलफेयर सोसाइटी ने अमित कुमार को बनाया कैथल का जिला प्रधान

The Haryana

तीन महाविद्यालयों में आए 5258 ऑनलाइन आवेदन

The Haryana

आम आदमी पार्टी संगठन का दोबारा गठन: महिला व सोशल मीडिया इकाइयों में नई नियुक्ति

The Haryana

Leave a Comment

error: Content is protected !!