The Haryana
All Newsचंडीगढ़देश/विदेशनई दिल्लीमुंबई

बेटे की शादी में सारी लाइमलाइट चुरा ले गईं टीना अंबानी, देखें ‘शुभ विवाह’

अनिल अंबानी और टीना मुनीम के बेटे अनमोल अंबानी ने बीते रोज (20 फरवरी) कृशा शाह संग शादी कर ली। दोनों ने सी विंड, कफ परेड में स्थित अपने घर पर सात फेरे लिए। इस शाही शादी में की दिगग्ज हस्तियों ने शिरकत की। इस मौके पर अंबानी परिवार के सदस्य खूब मस्ती करते नजर आए।

सामने आईं तस्वीरों में सुप्रिया सुले, अमिताभ बच्चन, जया बच्चन, श्वेता बच्चन नंदा, रीमा जैन, पिंकी रेड्डी और फैशन डिजाइनर संदीप खोसला खूब मस्ती करते दिखाई दिए। इंस्टाग्राम पर शेयर की गईं शादी की तस्वीरों में नीता अंबानी और ईशा अंबानी भी नजर आए।

इस शादी में सबकी निगाहें अनमोल की मां और एक्ट्रेस रह चुकीं टीना मुनीम पर आकर टिक गईं। बेटे की शादी में वे बेहद खूबसूरत दिखाई दे रही हैं।

बेटे की शादी में टीना अंबानी ने लाइट कलर का लहंगा पहना हुआ था, जिसके साथ उन्होंने लाल दुपट्टे कैरी किया। हैवी जूलरी में टीना बला की खूबसूरत लग रही थीं।

शादी से पहले की रस्मों में भी बहू घर लाने की खुशी टीना के चेहरे पर साफ झलक रही थी। अनमोल अंबानी और उनकी गर्लफ्रेंड कृशा शाह ने दिसंबर 2021 में सगाई की थी।

शादी में नीता अंबानी ने अबु जानी और संदीप खोसला की डिजाइन की हुई साड़ी पहनी। वहीं ईशा अंबानी लाइट पिंक कलर के सूट में बेहद सिंपल दिखाई दीं।

कृशा जहां लाल रंग के लहंगे में बेहद खूबसूरत लग रही थीं, वहीं ऑफ व्हाइट कुर्ता-पायजामा में अनमोल भी काफी हैंडसम लग रहे थे।

शादी के वेन्यू को बेहद खूबसूरत तरीके से सजाया गया था। यह जयमाला के समय की तस्वीर है।

बरात में अंबानी परिवार के साथ जय अनमोल के दोस्त और रिश्तेदार जमकर नाचते दिखे। अभिषेक बच्चन शादी में पगड़ी पहने हुए दिखाई दिए।

शादी से पहले प्री वेडिंग फंक्शन की तस्वीरें भी जमकर वायरल हो रही हैं।

 

Related posts

गोवा के CM को लिखा पत्र, हरियाणा सरकार ने की CBI जांच की सिफारिश

The Haryana

स्मार्ट सिटी करनाल को मिला ज्यूरी स्पेशल मेंशन अवाॅर्ड, सड़कों को पैदल चलने के अनुकूल बनाया

The Haryana

19 कॉलोनियां वैध होंगी,और विकास मे मिलेगी रफ्तार

The Haryana

Leave a Comment

error: Content is protected !!