हरियाणा के करनाल के गांव ऊंचा समाना में एक 23 वर्षीय युवक की नुकीले हथियार से प्रहार कर हत्या करने के बाद उसके शव को खेतों में फेंक दिया गया है। सोमवार की सुबह जब युवक का शव खेतों में पड़ा देखा गया तो सनसनी फैल गई। उसके पेट और सिर पर नुकीले हथियार से गहरे चोट के निशान पाए गए हैं। सूचना मिलने पर मधुबन थाना पुलिस मौके पर पहुंची और एफएसएल टीम को मौके पर बुलाकर साक्ष्य जुटाए। इस दौरान पुलिस की सीआईए टू टीम भी मौके पर पहुंची गई। परिजनों ने तीन युवकों पर हत्या का आरोप लगाया है। पुलिस ने तीनों युवकों के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
घटनाक्रम के अनुसार सोमवार की सुबह एक किसान ने गांव ऊंचा सामना के समीप आलू के खेत में एक युवक का शव पड़ा हुआ देखा। उसने इसकी सूचना ग्रामीणों को दी, जिसके बाद मृतक की पहचान सुमित निवासी ऊंचा समाना के रूप में हुई। गांव में शव की सूचना से हड़कंप मच गया। मृतक के भाई वीरेंद्र ने बताया कि सुमित करनाल में एक सुनार की दुकान पर काम करता था।
कुछ दिन पहले उसका झगड़ा गांव के अर्जुन, संदीप उर्फ कोकी और नरुखेड़ी गांव निवासी रविंद्र उर्फ तन्नी के साथ हुआ था। उस दौरान आरोपियों ने सुमित को जान से मारने की धमकी भी दी थी। 20 फरवरी की रात को उसके भाई के मोबाइल पर एक नंबर से कॉल आई थी।
इसके बाद उसका भाई घर से बाहर चला गया था और रातभर घर नहीं पहुंचा। सुबह उसका शव खेत में मिला। जब उस मोबाइल की जांच की गई तो पता चला कि वह नंबर मजदूर इसरार का था, जिसके नंबर से आरोपी अर्जुन ने ही कॉल की थी और उसके भाई को घर से बाहर बुलाया था। आरोप लगाया कि उसके भाई की हत्या अर्जुन, संदीप और रविंद्र ने की है। पुलिस मामले में शिकायत के आधार पर हत्या का केस दर्ज कर आरोपियों की तलाश कर रही है।
घर में था सबसे छोटा
वीरेंद्र ने बताया कि उसका भाई सुमित घर में सबसे छोटा था। उसकी एक बहन भी है। उसके भाई ने अनेकों सपने संजोए हुए थे लेकिन आरोपियों ने उसकी जान ले ली।
गांव ऊंचा समाना में खेतों में सुमित का शव मिला था। परिजनों ने तीन युवकों पर हत्या का आरोप लगाया है। मामले की जांच की जा रही है। तीनों आरोपियों के खिलाफ हत्या का मामला दर्ज कर लिया है। -सज्जन सिंह, थाना प्रभारी मधुबन।