The Haryana
All Newsक्राइमपानीपत समाचारहरियाणा

मदद के बहाने 2 ठगों ने बदला डेबिट कार्ड और खाते से निकाले 20000, ट्रांसफर किए 74 हजार

हरियाणा के पानीपत जिले में एटीएम बूथ पर मदद करने के बहाने ठगों ने एक और ठगी को अंजाम दिया है। ठगों ने एक ठेकेदार से 94 हजार रुपए हड़प लिए है। ठगों ने 20 हजार रुपए की नकदी निकाली व 74 हजार रुपए किरयाना स्टोर संचालक को ट्रांसफर कर दिए। खुद के साथ ठगी होने का पता लगने के बाद पीड़ित ने पुलिस को शिकायत दी है। पुलिस ने शिकायत के आधार पर विभिन्न धाराओं में केस दर्ज कर लिया है।

ठग पीड़ित से बोले: तुमसे रुपए नहीं निकल रहे क्या

मॉडल टाउन थाना पुलिस को दी शिकायत में फूल सिंह ने बताया कि वह नूरवाला पानीपत का रहने वाला है। 20 फरवरी को वह अपने भाई तिलक के पास मॉडल टाउन गया था। भाई ने उसे अपना डेबिट कार्ड देते हुए एटीएम से 50 हजार रुपए निकानकर लाने की बात कही। वह डेबिट कार्ड लेकर 8 मरला चौक के पास HDFC बैंक के एटीएम बूथ पर चला गया। वह एटीएम से रुपए निकालने की कोशिश कर रहा था, मगर रुपए नहीं निकले।

इसी दौरान वहां दो युवक आ गए। उनमें से एक युवक उससे पूछने लगा कि तुमसे रुपए नहीं निकल रहे क्या। इसी बीच दूसरे युवक ने उसके हाथों से बातों ही बातों में डेबिट कार्ड ले लिया। हाथों ही हाथों में युवक ने हुबहू डेबिट कार्ड उसे दे दिया। एटीएम से रुपए नहीं निकले और वह वहां से वापस घर की ओर चला गया। उसने भाई को डेबिट कार्ड वापस दे दिया और कहा कि खाते से रुपए नहीं निकले।

इसके बाद भाई तिलक ने अपना मोबाइल फोन चेक किया तो उसके खाते से 20 हजार रुपए निकलने का मैसेज आया हुआ था। उसने डेबिट कार्ड चेक किया तो देखा कि वह कार्ड बदला हुआ था। कुछ ही देर बाद भाई के फोन पर तीन और मैसेज आए। खाते से क्रमश: 10 हजार, 20 हजार व 44 हजार रुपए किसी आशीष करियाना स्टोर को ट्रांसफर हुए थे। एटीएम से कुल 94000 रुपए इस्तेमाल किए गए हैं।

Related posts

दिल्ली से बाइक सवार गांव समसपुर जा रहा था पुलिस ने नाके पर तलाशी की और उसकी पेंट की जेब से 70.87 ग्राम हेरोइन बरामद की

The Haryana

सिरसा जेल में बंदी ने फंदा लगाया- नाबालिग लड़की से शादी और रेप के मामले में पुलिस ने किया था गिरफ्तार

The Haryana

कैथल में एक गोदाम पर सीएम फ्लाइंग की रेड, गेहूं के साथ खाद व पेस्टीसाइड भी भारी मात्रा में बरामद

The Haryana

Leave a Comment

error: Content is protected !!