हरियाणा के रोहतक स्थित पीजीआईएमएस के बॉयज हॉस्टल में डेंटल सर्जन ने मंगलवार शाम फंदा लगाकर जान दे दी। कमरा जूनियर्स के नाम पर अलॉट है और वारदात के समय वह एग्जाम देने गए थे। पुलिस ने घटनास्थल का मुआयना किया और मौके से सुसाइड नोट बरामद किया है। वहीं परिजनों ने इस मामले में साजिश का अंदेशा जताया है।
रोहतक शहर निवासी डॉ देवेंद्र (23) डेंटल सर्जन थे। मंगलवार शाम पांच बजे वह पीजीआई के बॉयज हॉस्टल में अपने जूनियर्स के कमरे में आए। कमरे के तीनों छात्र उस समय परीक्षा देने गए हुए थे। इस बीच डॉ. देवेंद्र ने शॉल से कमरे के छज्जे पर फंदा लगाकर जान दे दी। जूनियर छात्रों में एग्जाम देकर सबसे पहले आए रविंद्र ने बताया कि 5:30 बजे के करीब लौटे तो कमरे का दरवाजा खोलते ही उन्हें डॉ. देवेंद्र का शव लटका मिला। उन्होंने भागकर हॉस्टल प्रबंधन और अपने साथियों को इसकी जानकारी दी।
सुबह खाना खाकर और लंच लेकर आए देवेंद्र
मौके पर आए मृतक डॉ. देवेंद्र के पिता बलजीत ने बताया कि उनका बेटा सुबह घर से खाना खाकर और लंच लेकर निकला था। वह रोजना घर से ही कॉलेज आता था। उसके व्यवहार से कहीं ऐसा नहीं लगा कि वह इस प्रकार का कदम उठाएगा, इसकी जांच होनी चाहिए। इसमें किसी की साजिश भी हो सकती है।
मामले में पीजीआई थाना एसएचओ प्रमोद गौतम ने बताया कि घटनास्थल से साक्ष्य जुटाए गए हैं। अभी कुछ खास नहीं कहा जा सकता। सुसाइड नोट बरामद किया गया है। परिजनों के लिखित बयान और पोस्टमार्टम रिपोर्ट के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी।