शिकायत मिलने पर ईवीएम बदलवाकर दोबारा मतदान शुरू कराया गया। एसपी संजीव सुमन ने बताया कि शिकायत मिली थी। ईवीएम को बदलवाकर मतदान दोबारा शुरू करा दिया गया है।
उत्तर प्रदेश में आज चौते चरण का मतदान चल रहा है। इसी चरण में बीते साल अक्तूबर से चर्चित लखीमपुर खीरी जिले की भी सभी विधानसभा सीटों पर मतदान हो रहा है। मतदान के बीच में लखीमपुर खीरी की सदर सीट एक बूथ से ईवीएम मशीन से छेड़छाड़ की खबर आई है।
सदर सीट के कादीपुरसानी गांव में ईवीएम में शरारती तत्वों ने फेवीक्विक डाल दिया। सपा प्रत्याशी उत्कर्ष वर्मा का कहना है कि सपा के बटन को चिपकाया गया है। जिसको लेकर हंगामा हुआ और मतदान बाधित रहा।
बाद में शिकायत मिलने पर ईवीएम बदलवाकर दोबारा मतदान शुरू कराया गया। एसपी संजीव सुमन ने बताया कि शिकायत मिली थी। ईवीएम को बदलवाकर मतदान दोबारा शुरू करा दिया गया है।