The Haryana
All Newsक्राइमपानीपत समाचारसोनीपत समाचारहरियाणा

मां पर बुरी नीयत रखने के शक में व्यक्ति की बेटे ने भाइयों व साथियों के साथ मिलकर की हत्या, चेहरा जलाकर नहर में फेंका शव

हरियाणा के सोनीपत जिले के गन्नौर कस्बे के एक गांव में व्यक्ति की गांव के ही कुछ युवकों ने पीटकर हत्या कर दी। पहचान छिपाने के लिए व्यक्ति के मुंह पर पेट्रोल छिड़ककर आग लगा दी। बाद में शव को कैलाना-सिटावली के बीच दिल्ली लिंक नहर में फेंक दिया। तीन दिन बाद बुधवार को व्यक्ति का शव दिल्ली के बवाना में नहर से बरामद हुआ।

इसके बाद डीएसपी जोगेंद्र राठी के नेतृत्व में थाना गन्नौर पुलिस मौके पर पहुंची और शव की पहचान कर पोस्टमार्टम के लिए बवाना के सरकारी अस्पताल में भिजवा दिया। गन्नौर पुलिस ने मृतक के भाई की शिकायत पर गांव के ही छह लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर गिरफ्तार कर लिया है। हत्या के पीछे का कारण एक हमलावर की मां पर बुरी नीयत रखने का शक बताया गया है। पुलिस आरोपियों को गुरुवार को अदालत में पेश कर रिमांड पर लेगी।

राजकुमार ने बुधवार को पुलिस को बताया कि उसके भाई अनिल (48) के गांव की महिला से संबंध थे। इसका पता उसके परिवार को लग गया था। 17 फरवरी को अनिल अपनी ईको वैन से घर लौट रहा था तो रास्ते में कार व बाइक पर सवार महिला के बेटे ने साथियों के साथ मिलकर उसका अपहरण कर लिया। जिस पर पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर लिया।

पुलिस ने मामले में आरोपियों को काबू कर लिया। उन्होंने बताया कि वह अनिल का अपहरण कर भौरा-चुलकाना रोड पर खेत में ले गए। जहां अनिल की जमकर पिटाई की, जिससे उसकी मौत हो गई। अनिल की हत्या करने के बाद हमलावरों ने पहचान छिपाने की नीयत से उसके मुंह पर पेट्रोल छिड़ककर आग लगा दी।

बाद में शव कैलाना-सिटावली के बीच स्थित दिल्ली लिंक नहर में फेंक दिया। पुलिस ने छह आरोपियों के खिलाफ अपहरण के साथ हत्या का मुकदमा भी दर्ज कर लिया है।

बुधवार सुबह दर्ज कराया अपहरण का मुकदमा

अनिल 17 फरवरी की दोपहर को लापता हुआ था। परिजनों ने अपने स्तर पर उसकी तलाश की। इस बीच उन्हें पता लगा कि अनिल का गांव के युवकों ने जान से मारने की नीयत से अपहरण कर लिया है। इसके बाद अनिल के बड़े भाई राजकुमार ने बुधवार को थाना गन्नौर में अपहरण की शिकायत दी थी। राजकुमार ने शिकायत में अपहरण के पीछे एक आरोपी की मां के साथ अनिल के संबंध होना बताया था। पुलिस पूछताछ के बाद आरोपियों ने वारदात का खुलासा किया।

आरोपियों के घर पर हमला

अनिल की हत्या के बाद गांव में तनाव का माहौल है। अनिल की हत्या के आरोप में पकड़े गए युवक के परिजनों के अनुसार, तीन व्यक्तियों ने दिनदहाड़े उनके घर में घुसकर तोड़फोड़ और मारपीट की। इस हमले में एक महिला भी घायल हो गई। वारदात के बाद हमलावर फरार हो गए। सूचना के बाद थाना बड़ी प्रभारी के नेतृत्व में एक टीम गांव में पहुंची। गांव में शांति व्यवस्था बनाए रखने के लिए पुलिस तैनात कर दी गई। राकेश के परिजनों का आरोप है कि हमला अनिल के परिवार के सदस्यों ने किया है।

80 वर्षीय मां के नहीं थम रहे आंसू

अनिल की मौत के बाद उसके परिजन सदमे में है। अनिल अविवाहित था। उसके तीन बड़े भाई और एक 80 वर्षीय मां है। बेटे की मौत के बाद अनिल की मां ब्रह्मी के आंखों के आंसू नहीं सूख रहे हैं। उसकी बूढ़ी आंखें आंगन में लगे पेड़ को देखकर बार-बार छलक रही थी, जिसे उसके बेटे ने रोपा था। अनिल की मां ने आरोपियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग की है।

पुलिस ने हत्या की वारदात में सभी छह आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है। आरोपियों को गुरुवार को अदालत में पेश कर रिमांड पर लेने का प्रयास किया जाएगा। रिमांड के दौरान पुलिस आरोपियों से वारदात में प्रयुक्त लाठी, डंडो व वाहनों को बरामद करने का प्रयास करेगी। – इंस्पेक्टर धीरज कुमार, प्रभारी, थाना गन्नौर

Related posts

मिशन पंजाब के बाद चढूनी जाएंगे UP-उत्तराखंड:किसान नेता बोले- लखीमपुर हिंसा पीड़ितों पर केस दर्ज कर दिए, आरोपी भाजपाइयों को नहीं पकड़ा

The Haryana

हरियाणा में रोडवेज के सेवानिवृत्त कर्मियों की मुफ्त बस यात्रा पर लगी रोक, कर्मचारी संगठनों ने शुरू किया विरोध

The Haryana

गेहूं उत्पादक किसानों को मिल रहे गेहूं के अच्छे दाम 4645 रुपए क्विंटल तक बिक रहा रतलाम का शरबती गेहूं,

The Haryana

Leave a Comment

error: Content is protected !!