कैथल । उपायुक्त संवर्तक सिंह ने कहा कि जिला संसाधन योजना 2021-25 के अंतर्गत जिस विभाग ने अपने विभाग से संबंधित आंकड़े नहीं मुहैया करवाए हैं, वह जल्द अधीक्षक अभियंता भाखड़ा जल सेवाएं परिमंडल कार्यालय को उपलब्ध करवाएं। हरियाणा के 22 जिलों में 14 जिलों की सूची में कैथल जिले का नाम भी शामिल है। जिसमें ब्लॉक गुहला व राजौंद इस समस्या से ग्रसित हैं।
अतिरिक्त उपायुक्त संवर्तक सिंह लघु सचिवालय स्थित सभागार में जल संसाधन योजना 2021-25 विषय पर संबंधित अधिकारियों की बैठक ले रहे थे। इस मौके पर उनके साथ हरियाणा जल संसाधन संरक्षण विनियमन और प्रबंधन प्राधिकरण की तरफ से वरिष्ठï सलाहकार एनके निझावन व सलाहकार विनी मुंझाल मौजूद रहे। उन्होंने कहा कि संबंधित अधिकारी जिला संसाधन योजना 2021-25 के अंतर्गत प्लान तैयार करें और इनके आंकड़े जल्दी से अधीक्षक अभियंता भाखड़ा जल सेवाएं परिमंडल कार्यालय को उपलब्ध करवाएं। उन्होंने किसानों को खेतों में माईक्रो इरिगेशन व नहरी पानी का प्रयोग करने के लिए भी कहा। उन्होंने गिरते भूजल स्तर से निपटने के लिए भी प्लान बनाने के निर्देश दिए। इस मौके पर अधीक्षक अभियंता जितेंद्र गोस्वामी, डीडीए कर्मचंद, कार्यकारी अभियंता प्रशांत ग्रोवर सहित अन्य संबधित अधिकारी मौजूद रहे।