The Haryana
All Newsक्राइमपानीपत समाचारहरियाणा

पानीपत में एक रात में 2 दुकानों में चोरी- समालखा के रेलवे रोड की वारदात, चोरों ने उड़ाई 1.85 लाख की नकदी

हरियाणा के पानीपत जिले के समालखा कस्बे में चोरों ने एक ही रात में दो दुकानों में सेंध लगाई। चोरों ने दोनों दुकानों में छत के रास्ते प्रवेश किया। जहां से सिर्फ दुकान के गल्ले से ही चोरी की गई है। इसके अलावा दुकान से किसी प्रकार की चोरी नहीं की गई है।

चोरों ने दोनों दुकानों से करीब 1.85 लाख की चोरी की है। अगली सुबह जब दोनों दुकानदार समयानुसार अपनी दुकानों पर पहुंचे और दुकानों के गल्ले उखड़े देखे तो पता लगा कि पैरों तले की जमीन खिसक गई। दोनों दुकानों से चोरों ने 1.85 लाख की नकदी चुरा ली। दोनों पीड़ितों ने पुलिस को दी। पुलिस ने शिकायतों के आधार पर अज्ञात आरोपियों के खिलाफ केस दर्ज कर मामले की आगामी कार्रवाई शुरू कर दी है।

दुकानों में छत के रास्ते घुसे चोर

समालखा थाना पुलिस को दी शिकायत में चांद ने बताया कि वह समालखा का रहने वाला है। उसकी रेलवे रोड पर बत्रा बुक डिपो के नाम से दुकान है। बीती शाम को वह दुकान का ताला लगाकर घर चला गया था। अगली सुबह जब वह दुकान पर वापस आया तो देखा कि दुकान के ऊपर मोंटी का दरवाजा कटा हुआ था। दुकान के गल्ले से 35 हजार की नकदी चोरी हो गई थी।

इधर, पड़ाव मोहल्ला समालखा के रहने वाले सुभाष चंद ने बताया कि उसकी रेलवे रोड पर हरिओम सेल्स कॉरपोरेशन के नाम इलेक्ट्रॉनिक्स व फर्नीचर की दुकान है। बीती शाम वह अपनी दुकान का ताला लगाकर घर चला गया था। अगली सुबह जब वह वापस आया तो देखा कि दुकान के गल्ले का ताला टूटा हुआ था।

दुकान का गल्ला चेक करने पर करीब 1.50 लाख की नकदी चोरी मिली। सीसीटीवी की DVR व WI-FI सिस्टम चोरी हुआ मिला। दुकान को चेक किया तो देखा कि दुकान की सबसे उपर चौथी मंजिल पर लगा जाल का ताला तोड़कर चोर दुकान में शामिल हुए और वारदात को अंजाम दिया।

Related posts

कैथल में बाल भवन सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन, मुख्य अतिथि के रूप में हरियाणा राज्य सचिव रंजीता मेहता ने की शिरकत

The Haryana

रणदीप सुरजेवाला के गढ़ में भूपेंद्र हुड्डा का कार्यकर्ता सम्मेलन…..जेपी ने मंच से कहा-जो लोग भूपेंद्र सिंह हुड्डा के ख़िलाफ़ दुष्प्रचार कर रहे उसे अलग थलग करना पड़ेगा

The Haryana

देश का अनोखा ‘पशुपतिनाथ मंदिर’, यहां पूजा करने के लिए भक्तों को पहने पड़ते हैं यह ‘विशेष वस्त्र’

The Haryana

Leave a Comment

error: Content is protected !!