The Haryana
All Newsकैथल समाचारक्राइमजींद समाचारहरियाणा

जींद के बीबीपुर में बच्चियों से क्रूरता- पिता ने बेटियों के गुप्तांग के नीचे चाकू घुसेड़ा; इसी गांव से चली थी ‘सेल्फी विद डॉटर’ मुहिम

हरियाणा में ‘सेल्फी विद डॉटर’ अभियान के लिए विशेष पहचान बनाने वाले गांव बीबीपुर में शर्मनाक घटना सामने आई है। पिता ने क्रूरता की हद लांघते हुए अपनी मासूम बेटियों के गुप्तांग के नीचे कोई नुकीली वस्तु घुसा दी। दोनों मासूम बच्चियों को नागरिक अस्पताल में भर्ती करवाया गया है। बच्चियों की मां ने पति पर आरोप लगाते हुए शिकायत दी है। फिलहाल सिविल लाइन थाना पुलिस मामले की जांच कर रही है।

डूबा दिया गांव का नाम

हरियाणा के जींद में शुक्रवार को बस अड्डा के निकट पुलिस चैकिंग प्वाइंट पर एक महिला अपनी तीन और दो साल की दो बेटियों को लेकर पहुंची। वहां मौजूद लोगों को दोनों बेटियों के साथ उनके पिता द्वारा की गई क्रूरता के बारे में बताया। जिसने भी कहानी सुनी, सब स्तब्ध रह गए। असल में दोनों मासूम बेटियां जींद के उसी गांव बीबीपुर की हैं, जो कि बेटियों को सम्मान देने के लिए कभी देशभर में चर्चित रहा। यहां सरपंच सुनील जागलान ने ‘सेल्फी विद डॉटर’ अभियान चलाया। पीएम मोदी ने भी उनकी सराहना की थी। पूरे गांव का नाम इसके बाद देशभर में रौनक हुआ।

पुलिस ले गई अस्पताल

दोनों मासूमों के गुप्तागों के नीचे नुकीली चीज के वार से बड़े बड़े छेद बन गए हैं। दोनों बालिका दर्द से कराह रही थी। सूचना मिलते ही सिविल लाइन थाना पुलिस मौके पर पहुंच गई और महिला तथा दोनों बच्चियों को नागरिक अस्पताल पहुंचाया। महिला ने बताया कि वह मूलत: मध्यप्रदेश की रहने वाली है और गांव बीबीपुर निवासी धर्मपाल से उसने शादी हुई है। धर्मपाल ने ही दोनों मासूम बेटियों के गुप्तागों के नीचे तेजधार वस्तु घुसा दी।

ससुराल से भाग कर जींद पहुंची

महिला का कहना है कि उसके पति ने बच्चियों से यह क्रूरता की है। उसने विरोध किया तो उसके साथ भी मारपीट की। डर के मारे वह दोनों बेटियों को लेकर अपनी ससुराल से भाग निकली। हालांकि महिला की भाषा कम समझ में आने के कारण पुलिस को भी दिक्कत का सामना करना पडा। फिलहाल दोनों मासूमों को नागरिक अस्पताल में भर्ती करवाया गया है। सिविल लाइन थाना पुलिस मामले की जांच कर रही है।

महिला अधिकारी बातचीत को लगाई

सिविल लाइन थाना के जांच अधिकारी महेंद्र ने बताया कि दोनों बच्चियों का नागरिक अस्पताल में इलाज करवाया जा रहा है। महिला की भाषा समझने में दिक्कत आ रही है। महिला से बातचीत करने के लिए महिला पुलिस अधिकारी को लगाया गया है। फिलहाल मामले की जांच की जा रही है। आरोपी के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी।

Related posts

रोहतक में युवक पर जानलेवा हमला- मैच खेल रहा था; क्रिकेट किट को हथियार बनाकर 4 लड़कों ने किया हमला, सभी आरोपी फरार

The Haryana

मुख्यमंत्री मनोहर लाल आज कैथल में-विभिन्न कार्यक्रमों में करेंगे शिरकत-जिला प्रशासन द्वारा सभी तैयारियां पूरी :- डीसी

The Haryana

पीएच. डी. के 17 रिसर्च स्कॉलर्स को डॉक्टरेट की दी डिग्री

The Haryana

Leave a Comment

error: Content is protected !!