The Haryana
All Newsचंडीगढ़देश/विदेशनई दिल्लीरूस-यूक्रेन

रूसी सैनिक से भिड़ी यूक्रेनी महिला बोली- अपनी जेब में सूरजमुखी के बीज रख लो; ताकि जब यहां दफनाए जाओ तो फूल उग सकें

यूक्रेन पर रूस के हमले शुक्रवार को लगातार दूसरे दिन जारी हैं। राजधानी कीव धमाकों से दहल उठी है। इस बीच यूक्रेन की हेनीचेस्क सिटी में एक यूक्रेनी महिला रूसी सैनिक से भिड़ गई। बंदूक तानकर खड़े सैनिक के सामने यह महिला बिल्कुल भी नहीं घबराई। इस महिला ने रूसी सैनिक से जो कुछ कहा, उसका वीडियो वायरल हो गया है।

यूक्रेन की महिला रूसी सैनिक को उंगली दिखाकर बोली, ‘आप बिन बुलाए मेरे देश में क्यों आए हैं? अपनी जेब में सूरजमुखी के बीज रख लीजिए, ताकि जब आपको यूक्रेन की धरती में दफन किया जाए, तो फूल उग सकें।’ यूक्रेन में बने हालात जानने से पहले इस महिला की बहादुरी पर आप भी अपनी राय दे सकते हैं…

अपने शहर में रूसी सैनिकों को देखकर भड़की महिला

रूस की सेना शुक्रवार को यूक्रेन की राजधानी कीव में घुस चुकी है। दावा किया गया है कि रूस ने यूक्रेन के कई हिस्सों पर कब्जा भी कर लिया है। रूसी सैनिक यूक्रेन के गली-मोहल्लों पर तैनात हैं। जब ये सैनिक हेनीचेस्क सिटी में पहुंचे, जिन्हें देखकर महिला भड़क गई और बिना डरे उनका सामना करने पहुंच गई।

सैनिक बोला- मुझ पर गुस्सा करने का फायदा नहीं

महिला की इस बेबाकी से एक बार तो रूसी लड़ाका भी सहम गया। इसके बाद उसने शांति से जवाब दिया कि मुझ पर गुस्सा करने से क्या होगा। सैनिक ने ये भी कहा कि मुझसे बात करके समस्या का हल नहीं निकलेगा। यूक्रेन की महिला और रूस के सैनिक के बीच की यह बेहद संक्षिप्त बातचीत तुरंत ही वायरल हो गई।

रूसी हमले में अब तक 130 से ज्यादा की मौत

यूक्रेन पर रूस ने हमला कर दिया है, जिसके बाद यूक्रेन के लोग जमकर भड़के हुए हैं। शुक्रवार सुबह राजधानी कीव 7 बड़े धमाकों से दहल गई। लोग रातभर से घरों, सबवे, अंडरग्राउंड शेल्टर में छिपे हुए हैं। घरों में खाने-पीने से लेकर रोजाना की जरूरत की चीजों की कमी हो रही है। रूसी हमले में अब तक 137 लोग मारे जा चुके हैं, वहीं 316 घायल हैं।

दुनिया ने हमें जंग में लड़ने अकेला छोड़ दिया

यूक्रेन के राष्ट्रपति व्लादिमीर जेलेंस्की ने कहा कि दुनिया ने हमें जंग में लड़ने के लिए अकेला छोड़ दिया है। उन्होंने दावा किया है कि रूसी सेना राजधानी में दाखिल हो गई है। अगले 96 घंटे यानी 4 दिन में कीव पर रूस का कब्जा हो जाएगा। रूसी सेनाएं रिहाइशी इलाकों को टारगेट कर रही हैं। उन्होंने रूसी नागरिकों से अपील की है कि वे इस जंग के खिलाफ प्रदर्शन करें।

यूक्रेन की रक्षा मंत्री ने दावा किया है कि यूक्रेनी फोर्सेस ने रूस के 7 एयरक्राफ्ट, 6 हेलिकॉप्टर, 30 टैंक तबाह कर दिए हैं।​​​​​ यूक्रेन ने दावा किया है कि उनकी फोर्सेस ने 800 से ज्यादा रूसी सैनिकों को मार गिराया है। 30 रूसी टैंक और 7 जासूसी एयरक्राफ्ट को भी तबाह कर दिया है।

 

 

Related posts

कुमारी सैलजा की लिस्ट ने कांग्रेस की टेंशन बढ़ाई, आज केंद्रीय चुनाव समिति की मीटिंग, 4 दिन के अंदर दूसरी सूची आने की संभावना

The Haryana

रोडवेज कर्मचारियों ने सरकार के खिलाफ लगाए नारे; चेतावनी- मांगें नहीं मानी तो 13 को CM आवास का करेंगे घेराव

The Haryana

हरियाणा के सीएम मनोहर लाल अंबाला पहुंचे, बाढ़ से हुए नुकसान पर चिंता जताई , और अधिकारियों के साथ की बैठक

The Haryana

Leave a Comment

error: Content is protected !!