गुहला-चीका, 25 फरवरी( )राजकीय कन्या वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय में लाइफ स्किल डेवलपमेंट शिविर का समापन समारोह आयोजित किया गया। यह शिविर 21 फरवरी को प्रिंसिपल संजय कुमार शर्मा के मार्गदर्शन में शुरू हुआ था। इस कैंप के अंतर्गत छात्राओं ने विभिन्न प्रकार के कला कौशल एवं जीवन कौशल की गतिविधियों को सीखा। पर्सनल हाइजीन, किशोर अवस्था में आ रही समस्याओं का समाधान के बारे में ए एम ओ अमनदीप कौर ने छात्राओं को जागरूक किया। जैविक खेती, पौधों का संरक्षण एवं संभाल के बारे में हॉर्टिकल्चर डिपार्टमेंट से युद्धवीर सिंह जानकारी दी। सेवानिवृत गुलाब सिंह ने आर्ट एंड क्राफ्ट की विभिन्न कलाकृतियां बनानी सिखाई।
इसके इलावा फसर््ट एड सीपीआर एवं ब्यूटी वैलनेस में देखभाल के नुस्खे और योग एवं मेडिटेशन का अभ्यास करवाया गया। कैंप के आखरी दिन छात्राओं द्वारा बनाई गई आर्ट एंड क्राफ्ट की वस्तुओं की प्रदर्शनी भी लगाई गई। प्रिंसिपल संजय कुमार शर्मा ने छात्राओं के कार्य की सराहना की। उन्होंने छात्राओं को प्रेरित किया के कैंप के दौरान सीखी हुई हर बात को अपने जीवन का कौशल बनाएं । उन्होंने विस्तार से छात्राओं को बताया कि कैसे छोटी छोटी बातें उनके जीवन को सुखद व सरल बना सकते हैं। समापन समारोह में एसएमसी प्रधान ,अभिभावकों सहित स्टॉफ ने शिरकत की। कोऑर्डिनेटर राजवंत कौर ने सभी अभिभावकों एवं सदस्यों अनीता, गगनदीप कौर और दलबीर सिंह का धन्यवाद किया।