हरियाणा के डिप्टी सीएम दुष्यंत चौटाला ने कहा है कि जजपा-भाजपा ने पहले भी निकाय चुनाव साथ लड़े थे और अब आगे भी साथ ही लड़ेंगे। जजपा निकाय चुनाव अपने सिंबल पर लड़ेगी या नहीं, इसको लेकर कमेटी का गठन किया गया है। वे गठबंधन का धर्म निभाएंगे।
दुष्यंत चौटाला ने शुक्रवार को हरियाणा के जींद में विभिन्न विकास परियोजनाओं का शिलान्यास किया। अधिकारियों तथा विधायकों के साथ मीटिंग कर जिले में चल रहे विकास कार्यों पर भी बात की। निकाय चुनावों पर उन्होंने कहा कि पहले भी गठबंधन सरकार ने सात निकाय पर चुनाव लड़ा था, जिसमें तीन पर जजपा व चार पर भाजपा के चेयरमैन उम्मीदवार थे।
उन्होंने बताया कि निकाय चुनाव को लेकर जजपा ने कल एक मीटिंग की है। जिसमें डिस्ट्रिक्ट प्रधान से चर्चा कर एक कौर कमेटी का गठन किया गया है। पार्टी के प्रदेशाध्यक्ष सरदार निशान सिंह, डा. केसी बांगड तथा राजेंद्र लितानी मिलकर भाजपा के अध्यक्ष तथा चुनाव कौर कमेटी से चर्चा करेंगे। जिसके बाद गठबंधन सरकार निर्णय लेगी कि चुनाव सिंबल पर लड़ना है या नहीं।
क्योंकि पिछली बार भी दोनों पार्टियों के बीच यह निर्णय लिया गया था कि कार्पोरेशन और कमेटियों में चुनाव सिंबल पर लडा जाएगा। दोनों कमेटियों की बातचीत के बाद जो भी निर्णय आएगा वो माना जाएगा। उन्होंने कहा कि पहले भी गठबंधन सरकार ने मिलकर चुनाव लडा था और आगे भी लडेंगे।