The Haryana
All Newsअंबाला समाचारकरनाल समाचारकुरुक्षेत्र समाचारकैथल समाचारहरियाणा

मुख्यमंत्री मनोहर लाल महारुद्र यज्ञ में डालेंगे आहुती, तीसरे दिन महारुद्र यज्ञ में हुई भगवान शिव की पूजा

कैथल। श्री ग्यारह रुद्री शिव मंदिर में चल रहे महारुद्र यज्ञ के तीसरे दिन श्रद्धालुओं की भीड़ बढ़ गई। लगातार तीसरे दिन मंदिर परिसर में बनी यज्ञशाला में विद्यान पंडितों ने भगवान शिव की अराधना की। वैदिक मंत्रोच्चारण के बीच यजमान बनें श्रद्धालुओं ने घी व सामग्री की आहुतियां डालीं। मुख्यमंत्री मनोहर लाल आज 11 बजे महारुद्र यज्ञ में आहुति डालने पहुंचेंगे। इसके लिए डीसी प्रदीप दहिया व एसपी मकसूद अहमद ने भी दल-बल के साथ मंदिर परिसर का दौरा किया। पूरे आयोजन की डीसी ने बारीकि से जानकारी हासिल की। साथ ही सीएम के मंदिर प्रवास के दौरान सभी तरह की तैयारियों पर चर्चा की।


मंदिर सभा के प्रधान विनोद मित्तल एवं महासचिव डा. राजेश गोयल ने बताया कि महारुद्र यज्ञ में जिले भर से श्रद्धालुओं की भीड़ उमड़ रही है। यह सबसे बड़ी खुशी की बात है कि मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने महारुद्र यज्ञ में भाग लेने की सहमति देते हुए शनिवार को पहुंचने का कार्यक्रम बनाया है। वे 11 बजे मंदिर परिसर में पहुंचेंगे। पहले यज्ञशाला की परिक्रमा करेंगे। इसके बाद श्री ग्यारह रुद्री मंदिर में ग्यारह रुद्रों का अभिषेक करेंगे। उनके दौरे से पूर्व डीसी प्रदीप दहिया, एसपी मकसूद अहमद व भाजपा जिला अध्यक्ष अशोक गुर्जर ने मंदिर परिसर का दौरा किया है। शनिवार को ही स्थानीय निकाय मंत्री डा. कमल गुप्ता भी महारुद्र यज्ञ में पहुंचेंगे।
शुक्रवार को सिविल जज कैथल अश्वनी गुप्ता व सिविल जज प्रमोद कुमार ने महारुद्र यज्ञ में पहुंच कर स्वामी यतिंद्रानंद जी से आशीर्वाद लिया और यज्ञशाला की परिक्रमा की। उन्होंने कहा कि मंदिर सभा के सभी सदस्यों द्वारा यहां हर संभव सहयोग किया जा रहा है। कोई प्रसाद की ड्यूटी दे रहा है। कोई खाने के लिए ड्यूटी दे रहा है। कोई विद्वान ब्राह्मणों की सेवा-सुश्रुषा कर रहा है। मंदिर सभा सभी सदस्यों व जिले भर से सहयोग कर रहे श्रद्धालुओं की आभारी है।

प्रधान विनोद मित्तल व महासचिव डा. राजेश गोयल ने बताया कि यज्ञशाला के चारों ओर परिक्रमा करने वाले श्रद्धालुओं की भी भीड़ बढ़ रही है। लोगों का इस महारुद्र यज्ञ में खूब सहयोग मिल रहा है। मंदिर सभा की कामना है कि यह यज्ञ सभी के लिए कल्याणकारी हो।

घी की सामग्री डालने वालों में कुलदीप गर्ग, नरेश बरोट, मुकेश जिंदल, राजीव सिंगला, अनिल मित्तल, नरेश गोयल व सामग्री से आहुति डालने वालों में पवन कुमार, सत्यनारायण, रमेश गर्ग जींद, सोहन लाल, नीरज गोयल, राजेश सैनी, विशाल सैनी, ईश्वर मास्टर, दीपक मित्तल, रमेश गर्ग, राजेंद्र गुप्ता, सुरेंद्र गर्ग, ऋषिपाल गर्ग, ईश्वर दलाल, प्रवीण अरोड़ा, विक्रांत सैनी, पप्पू्र सुरेश मित्तल, राजेश सैनी,, तरसेम मित्त, संजीव चौधरी, सुनील कुमार गर्ग शामिल रहे।

Related posts

Hathras stampede accident पर योगी ने SDM समेत 6 अफसर सस्पेंड; भगदड़ पर सुप्रीम कोर्ट में होगी सुनवाई

The Haryana

इमानदारी की मिसाल: पढ़ाने को बच्चे नहीं मिले तो प्रोफेसर ने लौटाए सैलरी में मिले 23 लाख रुपए, इस्तीफे की भी पेशकश

The Haryana

दिल्ली से बाइक सवार गांव समसपुर जा रहा था पुलिस ने नाके पर तलाशी की और उसकी पेंट की जेब से 70.87 ग्राम हेरोइन बरामद की

The Haryana

Leave a Comment

error: Content is protected !!