The Haryana
All Newsचंडीगढ़नई दिल्लीपंजाबराजनीतिहरियाणा

सचिवालय के पास बनेगा आधुनिक विधान भवन, चंडीगढ़ के प्रशासक ने मानी विधानसभा अध्यक्ष की मांग

हरियाणा विधानसभा के लिए नया विधान भवन बनने का रास्ता साफ हो गया है। चंडीगढ़ यूटी के प्रशासक ने विधानसभा अध्यक्ष ज्ञान चंद गुप्ता की मांग को मानते हुए कैपिटल कांप्लेक्स के एक किलोमीटर के दायरे में हरियाणा को जमीन देने का निर्णय लिया है। नया विधान भवन अत्याधुनिक सुविधाओं से लैस होगा।

उधर, हरियाणा विधानसभा अध्यक्ष ज्ञान चंद गुप्ता ने बजट सत्र की कार्यवाही को प्रभावी बनाने और उसे जनता तक पहुंचाने के लिए बड़े स्तर पर प्रबंध कर लिए हैं। इस सिलसिले में उन्होंने गुरुवार को विधानसभा परिसर का मुआयना कर अधिकारियों को समुचित प्रबंध करने का निर्देश दिया। इससे पूर्व उन्होंने प्रेस सलाहकार समिति के साथ बैठक कर मीडिया कवरेज की रणनीति बनाई।

विधानसभा उपाध्यक्ष रणवीर गंगवा और विधानसभा के वरिष्ठ अधिकारियों की उपस्थिति में बजट सत्र के पहले दो दिनों के लिए प्रश्नकाल का ड्रॉ भी निकाला गया। विधानसभा अध्यक्ष ज्ञान चंद गुप्ता ने कहा कि मीडिया लोकतंत्र का चौथा स्तंभ होने के साथ-साथ जनता और विधायिका के बीच कड़ी का काम भी करता है। विधान सत्रों के दौरान मीडिया की भूमिका काफी बढ़ जाती है, इसलिए बजट सत्र के दौरान मीडिया कर्मियों को किसी प्रकार की दिक्कत न हो, इसके लिए समुचित प्रबंध किए जा रहे हैं।

हरियाणा विधानसभा प्रेस एडवाइजरी कमेटी का चुनाव संपन्न

हरियाणा विधानसभा प्रेस एडवाइजरी कमेटी का चुनाव गुरुवार को संपन्न हुआ। इस अवसर पर अमर उजाला के पंजाब और हरियाणा ब्यूरो प्रभारी प्रवीण पाण्डेय अध्यक्ष, इंडिया न्यूज से विपिन परमार उपाध्यक्ष और ‘खबरें अभी तक’ से जितेंद्र चौधरी महासचिव चुने गए। कमेटी का चुनाव विधानसभा सचिव राजेंद्र नांदल की अध्यक्षता में हुआ। विधानसभा अध्यक्ष ज्ञानचंद गुप्ता ने सभी निर्वाचित सदस्यों को बधाई दी। इस मौके पर प्रेस एडवाइजरी कमेटी के पूर्व अध्यक्ष दिनेश भारद्वाज, अनुराग अग्रवाल, महावीर जैन, योगेंद्र शर्मा, राकेश गुप्ता, निश्चल भटनागर, दीपक बंसल, चंद्रशेखर धरणी, संजीव शर्मा, अंकित दुदानी समिति के सदस्य के तौर पर मौजूद रहे।

Related posts

बारिश के मौसम की वजह से कलायत की गलियों में पानी भर गया है

The Haryana

प्रदेश की कानून व्यवस्था को लेकर सीएम सैनी ने पंचकूला में की प्रेस वार्ता

The Haryana

गांव ग्योंग में रात के समय एफसीआई कर्मी के घर से 18 तोले सोना, डेढ़ किलो चांदी व 90 हजार रुपए नकदी चोरी

The Haryana

Leave a Comment

error: Content is protected !!