The Haryana
All Newsअंबाला समाचारकरनाल समाचारकुरुक्षेत्र समाचारकैथल समाचारहरियाणा

अंबाला में 200 से अधिक बम मिलने से हड़कंप- शहजादपुर के पास जंगल में मिले बमनुमा लोहे के टुकड़े, इलाका सील

हरियाणा के अंबाला में शुक्रवार को शहजादपुर के जंगल में बड़ी संख्या में बम बरामद हुए। इनको जमीन में दबाया गया था। बम देखने में पुराने और जंग खाए हुए लोहे के बम सरीखे टुकड़े दिखाई दे रहे हैं। सूचना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ओर सेना के जवानों ने पूरे क्षेत्र को सील कर लोगो के आवागमन पर प्रतिबंध लगा दिया है। छानबीन जारी है।

सेना ने पहुंच कर लिया जायजा

अंबाला पुलिस को ग्रामीणों ने शुक्रवार को सूचना दी थी कि शहजादपुर के जंगल में गांव मंगलोर के नजदीक से गुजर रही बेगामा नदी के पास जमीन में बम दबे हुए हैं। सूचना के बाद हड़कंप मच गया। पुलिस की एक टीम मौके पर पहुंची। बम सरीखी वस्तु नजर आने के बाद इसकी सूचना सेना को दी गई। साथ ही बम निरोधक दस्ते को भी मौके पर बुलाया गया।

पूरे क्षेत्र में छानबीन

इसके बाद सेना और पुलिस ने पूरे क्षेत्र को सील कर दिया। इसके बाद बेगाना नदी के पास से सैकड़ों की संख्या में पुराने बम बरामद हुए। उन पर जंग लगा हुआ था। आसपास के गांवों के लोगों का वहां से आवागमन रोक कर सेना और पुलिस आस पास के क्षेत्र में छानबीन में लगे हैं। अंदेशा है कि आसपास और भी बम मिल सकते हैं।

कहां से आए-जांच शुरू

इस बात की छानबीन की जा रही है कि इतनी बड़ी संख्या में ये बम यहां कहां से आए और कब से जमीन में धंसे हुए हैं। इतनी बड़ी संख्या में बम किसी भी बड़े हादसे का पर्याय बन सकते थे। फिलहाल कई पहलुओं पर छानबीन चल रही है।

Related posts

CM सैनी का हरियाणा धन्यवाद दौरा आज कैथल में, पूंडरी को तहसील बनाने की उम्मीद

The Haryana

DSP Murder Case: ठिकाने बदल रहा था बार-बार मुख्य आरोपी शब्बीर, फोन था बंद; ऐसे चढ़ा पुलिस के हत्थे

The Haryana

करनाल में बाढ़ से स्थिति नाजुक हुई :बारिश ने तोड़ा दिया 45 सालों का रिकॉर्ड

The Haryana

Leave a Comment

error: Content is protected !!