The Haryana
All Newsअंबाला समाचारकरनाल समाचारकुरुक्षेत्र समाचारकैथल समाचारहरियाणा

मुख्यमंत्री मनोहर लाल आज कैथल में-विभिन्न कार्यक्रमों में करेंगे शिरकत-जिला प्रशासन द्वारा सभी तैयारियां पूरी :- डीसी

कैथल, 25 फरवरी ( ) डीसी प्रदीप दहिया ने कहा कि मुख्यमंत्री मनोहर लाल 26 फरवरी जिला में होने वाले विभिन्न सामाजिक और आध्यात्मिक कार्यक्रमों में बतौर मुख्यातिथि शामिल होंगे। मुख्यमंत्री के आगमन को लेकर जिला प्रशासन द्वारा सभी तैयारियां पूरी कर ली गई है। सबसे पहले मुख्यमंत्री मनोहर लाल सुबह साढ़े 11 बजे गांव मुंदड़ी में पहुंचेंगे। इसके बाद निर्धारित कार्यक्रम के तहत ग्यारह रूद्री शिव मंदिर में आयोजित आध्यात्मिक कार्यक्रम में भाग लेंगे। मुख्यमंत्री बाबा बंदा सिंह बहादुर की प्रतिमा का अनावरण करेंगे तथा पंजाबी वेल्फेयर सोसायटी के हॉल का उद्घाटन भी करेंगे।

सेवा संघ नेत्र बैंक का शुभारंभ करेंगे। मुख्यमंत्री मनोहर लाल अपने निर्धारित कार्यक्रम के तहत लोक निर्माण विभाग के विश्राम गृह में विभिन्न विकास परियोजनाओं का उद्घाटन करेंगे। इसके बाद मुख्यमंत्री महिला एवं बाल विकास राज्य मंत्री कमलेश ढांडा के निवास स्थान पर तथा बाद में स्थानीय विधायक लीला राम के निवास स्थान पर पहुंचेंगे। उन्होंने बताया कि निर्धारित कार्यक्रम के तहत मुख्यमंत्री जलपान कार्यक्रमों में भी पहुंचेंगे।

मिली जानकारी के अनुसार मुख्यमंत्री मनोहर लाल लोक निर्माण विभाग के विश्राम गृह से हाबड़ी में 11 करोड़ 10 लाख 50 हजार रुपये से बने इंटरनेशनल साईज सिंथैटिक हॉकी फिल्ड ऑफ ग्लोबल कैटगिरी का उद्घाटन करेंगे। पापसर व सेरधा में बने 33-33 केवी के सब स्टेशनों का उद्घाटन करेंगे। इनके निर्माण कार्यों पर क्रमश: 3 करोड़ 40 लाख रुपये तथा 1 करोड़ 90 लाख रुपये की धनराशि खर्च हुई। जिला कैथल के नागरिक अस्पताल में कोविड-19 के दृष्टिगत 100 बैडों के पोर्टेबल अस्पताल का उद्घाटन करेंगे। इस कार्य पर 3 करोड़ 60 लाख रुपये की धनराशि खर्च हुई है।

Related posts

करनाल का जश हत्याकांड:सात समंदर पार से पिता की वतन वापसी संभव नही; अमेरिका से लौटा तो नियमानुसार जाना असंभव

The Haryana

स्कूली शिक्षा का बजट 19.56 उच्च शिक्षा का आठ फीसदी बढ़ा, यूजीसी के लिए भी नौ फीसदी ज्यादा आवंटन

The Haryana

नवीन जयहिंद की कावड़ यात्रा पहुंची करनाल:बोले- प्रदेश में डाकुओं की सरकार है, मुख्यमंत्री की सद्बुद्धि के लिए लाए कांवड़

The Haryana

Leave a Comment

error: Content is protected !!