The Haryana
All Newsक्राइमगुरुग्राम समाचारहरियाणा

CNG पंप के मैनेजर व दो करिंदों का तेजधार हथियार से कत्ल; गुरुग्राम के सेक्टर-31 में हुई वारदात

साइबर सिटी गुरुग्राम में सोमवार की अलसुबह एक CNG पंप के मैनेजर व दो करिंदों का कत्ल हो गया। तीनों की हत्या चाकू और तेजधार हथियार से की गई। सूचना के बाद गुरुग्राम पुलिस कमिश्नर कला रामचन्द्रम से लेकर तमाम पुलिस अधिकारी पहुंचे। हत्या की वजह क्या रही और किसने तीनों को मारा अभी यह पता नहीं चल पाया है। लोकल पुलिस के अलावा क्राइम ब्रांच की कई टीमें पूरे मामले की जांच में जुटी है।

मिली जानकारी के अनुसार, दिल्ली-गुरुग्राम एक्सप्रेस-वे पर सेक्टर-31 में CNG पंप बना हुआ है। रविवार की रात पंप पर मैनेजर उत्तर प्रदेश निवासी पुष्पेन्द्र, बुलंदशहर निवासी ऑपरेटर भूपेन्द्र(21) के अलावा अलीगढ़ निवासी नरेश (21) ड्यूटी पर थे। बताया जा रहा है कि अलसुबह करीब 3 बजे हमलावर पेट्रोप पंप पर पहुंचे और फिर तीनों पर चाकू व अन्य तेजधार हथियार से ताबड़तोड़ वार शुरू कर दिए। मैनेजर पुष्पेन्द्र व भूपेन्द्र पर मैनेजर रूम में ही हमला किया गया और नरेश ऑफिस के बाहर वार किए।

इस बीच नरेश घायल अवस्था में ही भागता हुआ साथ में बने एक पेट्रोप पंप पर पहुंचा और फिर गिर गया। पेट्रोप पंप के कर्मचारियों ने तुरंत इसकी सूचना पुलिस को दी। इसके बाद पुलिस छानबीन करते हुए सीएनजी पंप पर पहुंची तो उसके भी होश उड़ गए। मैनेजर रूम में दो और शव पड़े हुए थे। ट्रिपल मर्डर की इस वारदात के बाद पुलिस महकमे में हड़कंप मच गया। सूचना के बाद पहले डीसीपी और फिर खुद पुलिस कमिश्नर कला रामचन्द्रम मौके पर पहुंची। पुलिस ने तीनों शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए नागरिक अस्पताल में भिजवा दिया है।

पहले लाइट बंद की

पुलिस अधिकारियों के मुताबिक वारदात से पहले बदमाशों ने सीएनजी पंप की लाइट को बंद किया और फिर वारदात की। शुरुआती तफ्तीश में सामने आया कि तीनों ही तेजधार हथियार से बेरहमी से हत्या की गई। हालांकि अभी यह पता नहीं चल पाया है कि हत्या किसने और क्यो अंजाम दी।

तीनों के शव पर दर्जनों वार

तीनों हत्या बड़ी बेरहमी से की गई। तीनों के शरीर पर तेजधार हथियार के एक-दो नहीं, बल्कि दर्जनों वार के निशान है। पुलिस ट्रिपल मर्डर की इस ब्लाइंड मिस्ट्री को सुलझाने के लिए हर एंगल से जांच में जुटी है। पुलिस इसे लूट के इरादे से की गई हत्या से भी जोड़कर देख रही है।

4 दिन से लगातार हो रही वारदातें

पिछले 4 दिन में यह तीसरी सनसनीखेज वारदात हुई है। इससे खाकी की कार्यशैली पर गंभीर सवाल उठने शुरू हो गए हैं कि कैसे एक के बाद एक बदमाश वारदातों को अंजाम दे रहे है। शुक्रवार को गुरुग्राम पटौदी कस्बा स्थित गांव खोड़ में दो नामी शराब कारोबारियों को गोलियों से भून कर मौत के घाट उतार दिया था। दोनों सगे भाई थे। इसके बाद शनिवार को गुरुग्राम के बाबूपुर गांव के सरपंच को गोलियां मारी गई थी। सोमवार की सुबह बदमाशों ने ट्रिपल मर्डर की वारदात को अंजाम दिया।

Related posts

बिंद्रा के साथ मनु भाकर की तस्वीर, कोच जसपाल बोले- उनसे अलग होने पर मैं टूट गया था

The Haryana

कार चालक अपनी कार को फोरम परिसर की पार्किंग में खड़ी करकर चलागया खड़ी कार में आग लग्गी , दमकल विभाग ने पाया काबू

The Haryana

चीन की शर्मनाक हरकत- भारतीय सैनिक पर हमला करने वाले जवानों को थमाया ओलंपिक मशाल, अमेरिका ने लगाई फटकार

The Haryana

Leave a Comment

error: Content is protected !!