The Haryana
All Newsक्राइमचंडीगढ़नई दिल्लीहरियाणा

पानी में डूबने से हुई विवाहिता की मौत- पीहर पक्ष बोला- ससुराल वालों ने दहेज के लिए करते थे प्रताड़ित, पुलिस जुटी जांच में

बाड़मेर जिले के सदर थानान्तर्गत सरणू चिमनजी गांव में विवाहिता ने टांके में कूदकर सुसाइड करने मामला सामने आया है। पीहर पक्ष ने ससुराल पक्ष पर दहेज हत्या का मामला दर्ज करवाया है। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। वहीं, विवाहिता के शव का पोस्टमार्टम करवाकर शव परिजनों को सौंप दिया है।

पुलिस के अनुसार सोमवार देर शाम को सरणू चिमनजी निवासी प्रेमी देवी पत्नी जेठाराम ने घर से बाहर टांके में कूदकर सुसाइड कर लिया है। इस दौरान घर पर कोई नहीं था। टांके के बाहर पद्चिन्ह व जूते देखकर लोगों ने परिवार को सूचना दी। आसपास के लोगों ने मृतका के शव को आनन-फानन जिला अस्पताल में लाया गया। वहां पर डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया है। पुलिस सोमवार रात को शव को जिला अस्पताल की मोर्चरी में रखवाया गया। पुलिस ने मृतका के पीहर पक्ष को सूचना दी। मृतका के पीहर मंगलवार को सुबह अस्पताल मोर्चरी में पहुंचे। फिलहाल पुलिस आत्महत्या के कारणों का पता लगाने में जुट गई है।

सदर थानाधिकारी अनिल कुमार के मुताबिक मृतका के पीहर पक्ष ने दहेज के प्रताड़ित कर हत्या करने का मामला दर्ज करवाया है। महिला थाने में मामला दर्ज कर लिया है। पूरे मामले की जांच महिला सेल एएसपी दीपक कुमार मीणा कर रहे है।

Related posts

क्रेडिट कार्ड का धोखे से नंबर पुछकर रुपए निकालने के मामले में दो काबु

The Haryana

नारनौल में कॉलेज में पढ़ने वाली स्टूडेंट लापता:रात में बिना बताए घर से निकली, फोन समेत अन्य सामान छोड़ा

The Haryana

KKK 14 के विनर करणवीर ने BB18 में एंट्री की:बोले- मम्मी ने चेतावनी दी, परिवार की इज्जत मेरे हाथ में है, एग्रेसिव हो सकता हूं

The Haryana

Leave a Comment

error: Content is protected !!