The Haryana
All Newsक्राइमहरियाणा

27 साल की लेडी डॉन का SP को चैलेंज, हथियार के साथ धमकी, बोली: अपने दम पर ड्रग्स खाती हूं, SP के पैसे लेकर नहीं

नागौर की एक वीडियो क्रिएटर जो अपने आप को लेडी डॉन बताती है। लाइव वीडियो के जरिए लोगों से बातचीत करती है और नागौर एसपी को खुलेआम चैलेंज करती है ड्रग्स लेने का। लग्जरी लाइफ, महंगा नशा करती है 27 साल की कमला। हाल ही में इसका एक वीडियो शेयर हुआ। इसमें पुलिस से लेकर नेताओं तक को जमकर गालियां दी। इसके अलावा नागौर एसपी को भी चैलेंज किया कि वह एमडी(ड्रग्स) लेती है। बारानी गांव की रहने वाली 27 साल की कमला ने इस बार सोशल मीडिया पर लाइव आकर पुलिस से लेकर कई नेताओं को धमकियां दी हैं। लाइव में उसके साथ कुछ दूसरे लोग भी जुड़े हुए दिखाई दिए हैं। धमकी से लेकर नशे के धंधे से जुड़े कमला के कई वीडियो हैं। लाइव के समय कमला के हाथ में शराब की बोतल के साथ जिंदा कारतूस भी दिखाए।

एसपी से पैसे लेकर एमडी नहीं खाती हूं

वीडियो में कमला बोल रही है कि मैं एमडी रोज खाती हूं , और यह अपने दम पर खाती है। एसपी से पैसे लेकर एमडी नहीं खाती हूं। किसी के बाप में दम है तो उसको रोक के दिखा दे। एसपी मेरी रिकार्डिंग देख रहा है। वह बताए कब उसके बंगले पर आकर रुपए मांगे थे। इसके अलावा कमला एक जनप्रतिनिधि से भी करोड- दो करोड़ ऐंठने की बात बोल रही है। बोल रही है कि वह उसको छोड़ेगी नहीं। नागौर में हाइलाइट होना है हर तरह से। वह किसी से डरने वाली नहीं है। इसके अलावा वीडियो में वह बोल रही है कि उसके एमडी खाने से पुलिस को भी कोई दिक्कत नहीं है। कई पुलिस कर्मियों को वो अब तक निकाल चुकी है।

पुलिस उसे नहीं पकड़ती

कमला ने एक ओर वीडियो जारी किया है। पुलिस को भी चैलेंंज किया कि अब तक कोई उसका बाल बाका नहीं कर पाया है। मैं चाहती हूं कि कोई उसको थाने ले जाए, लेकिन कोई कुछ करता ही नहीं है। इसी वीडियो में कमला के साथ जुड़ा हुआ एक युवक बोलता है कि उसको पदमा से सिम मिल गई है। उसमें एमडी के इतने ग्राहक हैं कि कोई सीमा ही नहीं है। सिम चालू होते ही एमडी लेने वाले लोगों के दिनभर फोन आते हैं। इस पर कमला बोलती है कि वह सिम उसको चाहिए। अगर वह एमडी में नमक भी मिलाकर देती है तो भी लोग बगैर किसी शक के उससे ले जाएंगे।

हथियारों के साथ बनाती है वीडियो, फायर भी

सोशल मीडिया पर कमला चौधरी के बारे में युवाओं में काफी क्रेज है। वह खुद अपने हर कारनामे की रील्स शेयर करती है। कमला ने हथियारों के साथ एक वीडियो भी शेयर किया। इसके साथ फायरिंग करते हुए का भी एक वीडियो शेयर किया। वहीं ASP राजेश मीणा से बात करने पर उन्होंने बताया कि इस पूरे मामले को दिखवाया जाएगा। अगर कुछ आपत्तिजनक वीडियो है तो कार्रवाई भी की जाएग।

Related posts

कैथल में अब तक 94 जगहों पर जली पराली:1.50 लाख लगाया जुर्माना, एक पर भी नहीं FIR, छानबीन जारी

The Haryana

कैथल से पंजाब व चंडीगढ़ की बस सेवा को बंद किया गया है ,जब तक स्थिति नियंत्रित होने तक नहीं चलाई जाएंगी

The Haryana

कैथल एसडीएम अमरेंद्र सिंह हुए गिरफ्तार, जानिए क्या है पूरा मामला….

The Haryana

Leave a Comment

error: Content is protected !!