The Haryana
All Newsगुरुग्राम समाचारचंडीगढ़नई दिल्लीराजनीतिहरियाणा

10 साल पुराने डीज, 15 साल पुराने पेट्रोल वाहनों पर प्रतिबंध नहीं, सीएम बोले- नियम केवल गुरुग्राम में ऑटो पर लागू

हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने कहा कि 10 साल पुराने डीजल और 15 साल पुराने पेट्रोल वाहनों के संचालन पर प्रतिबंध सिर्फ गुरुग्राम में ऑटो पर लागू किया गया है अन्य कहीं भी यह प्रतिबंध लागू नहीं है। वह महाशिवरात्रि पर करनाल पहुंचे। उन्होंने प्राचीन शिव मंदिर में भोले बाबा के दर्शन कर आशीर्वाद लिया साथ ही 33.77 करोड़ रुपये की परियोजनाओं का शिलान्यास व 30 सीएनजी आधारित टिप्परों को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया।

पुराने वाहनों की अवधि को लेकर किसान संगठनों के विरोध के सवाल पर मुख्यमंत्री ने साफ किया कि एनजीटी के नोटिस पर डीजल चालित 10 साल पुराने व पेट्रोल चालित 15 साल पुराने ऑटो पर सिर्फ गुरुग्राम में ही यह प्रतिबंध लागू किया है।

करनाल को एनसीआर से बाहर होने से नहीं रोक पाने के विपक्ष के आरोप का जवाब देते हुए कहा कि उन्हें मालूम ही नहीं है कि करनाल को एनसीआर से बाहर करने की मांग ही उन्होंने की है, क्योंकि दिल्ली से अधिक दूरी के क्षेत्रों को इसका लाभ नहीं मिलता। करनाल के उद्यमी, भट्ठा संचालक व अन्य व्यापारियों को परेशानी थी, लोगों की मांग पर ही उन्होंने इसका प्रयास किया।

सीएम ने कहा कि मेट्रो जरूर आएगी। इसका एनसीआर से कोई लेना-देना नहीं है। मेट्रो के छह प्रोजेक्ट हैं, जिनमें से तीन पर काम शुरू हो चुका है। पहले मेट्रो पानीपत तक थी, जिसे करनाल तक कर दिया है। 75 प्रतिशत हरियाणा के लोगों को नौकरियों के सवाल पर बोले कि हरियाणा के लोगों को इंडस्ट्री के लिए तैयार करेंगे। जिला परिषद चुनाव पर कहा कि 50 प्रतिशत आरक्षण महिलाओं को देने की पूरी तैयारी है। मामला हाईकोर्ट में है निर्णय के बाद ही कुछ कहा जा सकेगा।

उन्होंने आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं के आंदोलन पर कहा कि आंगनबाड़ी वर्कर्स यूनियन के साथ समझौता हो गया था। यूनियन के लोग धन्यवाद देकर बाहर निकले थे लेकिन बाहर आकर फिर कुछ और कहने लगे। 60 प्रतिशत आंगनबाड़ी वर्कर्स बहनें काम कर रही हैं।

एक सवाल के जवाब में उन्होंने कहा कि उत्तरप्रदेश का चुनाव भाजपा के लिए शानदार रहेगा। यह 10 मार्च को पता चल जाएगा। हरियाणा का बजट जनहितकारी व निम्न आर्य वर्ग के उत्थान के लिए होगा। वेलफेयर व इंफ्रास्ट्रक्चर पर भी जोर रहेगा।

सात सौ परिवारों से हो चुका संपर्क

मुख्यमंत्री ने कहा कि यूक्रेन में फंसे हरियाणा के लोगों को लाने का प्रयास किया जा रहा है। सात सौ परिवारों से संपर्क हो चुका है। 90 लोग वापस आ चुके हैं। उपायुक्तों को उनके परिजनों को जानकारी देने के निर्देश दिए हैं। एक नियंत्रण कक्ष मुंबई में भी बनाया है।

Related posts

नही थम रहे बिजली कर्मचारियों पर हमले, लाइट ठीक करने गए ठेका कर्मचारी से पूर्व सरपंच ने मारपीट की

The Haryana

गुहला के माजरी गांव का सरपंच सस्पेंड, चुनाव में प्रशासन से छिपाए अपने आपराधिक केस

The Haryana

पंजाब के मंत्री गुरमीत सिंह मीत हेयर बोले, सरकार की कोशिश रंग लाई…पंजाब में इस वर्ष पराली जलाने के मामलों में 30 प्रतिशत की कमी

The Haryana

Leave a Comment

error: Content is protected !!