The Haryana
All Newsचंडीगढ़देश/विदेशनई दिल्लीराजनीतिहरियाणा

राज्यपाल बंडारू दत्तात्रेय के अभिभाषण से शुरुआत; 34 पृष्ठों में 112 बिंदुओं को पढ़ा

हरियाणा विधानसभा का बजट सत्र 2 बजे शुरू हो गया। राज्यपाल बंडारू दत्तात्रेय और हरियाणा के सीएम मनोहर लाल, डिप्टी सीएम दुष्यंत चौटाला, भूपेंद्र सिंह हुड्‌डा सहित विधायक पहुंच गए। बजट सत्र की शुरूआत राज्यपाल के अभिभाषण से हुई।

राज्यपाल ने अभिभाषण में कहा कि माननीय सदस्यगण हम 2020 से कोविड महामारी से जूझ रहे हैं। इस महामारी से प्रत्येक व्यक्ति प्रभावित है। मेरी सरकार ने महामारी से बचाव के प्रबंध किए है। मेरी सरकार, स्वास्थ्य चिकित्सकों, कोरोना योद्धाओं के प्रयास से महामारी पर नियंत्रण पाने में सफल रहे। प्रदेशवासियों के साहस और विश्वास की सराहना करता हूं। हरियाणा विकास के लक्ष्यों को प्राप्त करने के लिए तेजी से आगे बढ़ रहा है। माननीय सभापति, मेरी सरकार ने सेवा के संकल्प के अनुसार सबका साथ, सबका विश्वास, सबका प्रयास, हरियाणा एक, हरियाणवी एक के सिद्धांत पर चुंहमुखी विकास किया। मेरी सरकार ने भाई भतीजावाद और क्षेत्रवाद से उठकर विकास किया है।

मानवीय हस्तक्षेप को कम करने के लिए ई गर्वेनेंस की प्रकिया अपनाई। जिससे भ्रष्टाचार पर अंकुश लगा। महामारी के कारण अनाथ बच्चों के पुर्नवास के मुख्यमंत्री बाल सेवा योजना शुरू की गई। प्रति बच्चों को 2500 रुपये मासिक मदद दी जा रही है।मेरी सरकार अनुसूचित जाति और पिछड़े वर्ग के लिए उत्थान के लिए प्रयास कर रही है। मुख्यमंत्री विवाह शगुन योजना बढ़ाकर 51 हजार से बढ़ाकर 71 हजार की गई। राज्यपाल ने अपने 34 पेज के अभिभाषण में 112 बिंदुओं को पढ़ा। अभिभाषण के बाद राष्ट्रगान से इसका समापन किया गया। पूरे सदन ने राज्यपाल के अभिभाषण की सराहना की। इसके बाद विधानसभा अध्यक्ष ज्ञानचंद गुप्ता ने सदन की कार्यवाही 30 मिनट के लिए स्थगित की।

7 को सीएम अभिभाषण पर देंगे जवाब

3, 4 और 7 मार्च को अभिभाषण पर चर्चा होगी। 7 मार्च को ही मुख्यमंत्री अभिभाषण पर जवाब देंगे।अगले दिन 8 मार्च को बजट पेश होगा। इस दिन प्रश्नकाल नहीं होगा। 9 से 11 मार्च तक सत्रावकाश रहेगा। 12-13 मार्च को शनिवार- रविवार की छुट्टी है।14 से 16 मार्च तक बजट पर व्यापक चर्चा करवाई जाएगी। 17 मार्च को सत्रावकाश रहेगा।

18 से 20 मार्च तक राजकीय अवकाश है। 21-22 मार्च के दिन विधायी कामकाज के लिए निर्धारित हैं। 22 मार्च को सत्रावसान होगा। बजट पर विस्तृत अध्ययन के लिए सभी 73 विधायकों की तदर्थ कमेटियां गठित की जाएंगी, जो अध्ययन करके सुझाव मुख्यमंत्री को देंगी।

इस बार विपक्ष सरकार को नौकरियों में धांधली, डाडम हादसा, बेरोजगारी, कृषि और मुआवजे के मुद्दे पर घेरेगा। इसके लिए विपक्ष ने पूरी तैयारी कर रखी है, जबकि सरकार भी इसका जवाब देने को पूरी तरह से तैयार दिख रही है।

2 कार्य स्थगन प्रस्ताव

बजट सत्र के लिए 493 तारांकित और 242 अतारांकित प्रश्न विधानसभा सचिवालय को मिले हैं। इसके साथ ही विधायकों ने 2 कार्य स्थगन प्रस्ताव भी दिए हैं।

शीतकालीन सत्र रहा था हंगामेदार

हरियाणा लोक सेवा आयोग में तत्कालीन डिप्टी सचिव अनिल नागर द्वारा डेंटल सर्जन स्कैम में धांधली किए जाने का मामला पिछले शीतकालीन सत्र में छाया रहा था। इस दौरान विपक्ष ने स्कैम में सत्तापक्ष के लोगों के शामिल होने के आरोप लगाए थे। खुद सीएम को इस मामले पर सफाई देनी पड़ी थी।

Related posts

भारत की जेलों में जातिगत भेदभाव के ख़िलाफ़ जंग लड़ने वाली ये लड़कियां, सुप्रीम कोर्ट ने भी दी शाबाशी

The Haryana

करनाल-पटियाला हाईवे के बीच खींचतान के चलते दो विभागो ने बदहाली पर आंसू बहाऐ

The Haryana

बदल गए परीक्षा के नियम, अब 5वीं, 8वीं में भी फेल हो सकते हैं स्टूडेंट्स

The Haryana

Leave a Comment

error: Content is protected !!