The Haryana
All Newsअंबाला समाचारकरनाल समाचारकुरुक्षेत्र समाचारकैथल समाचारहरियाणा

आप्रेशन सायंकालीन डोमिनेशन दौरान शाम 6 बजे से रात 10 बजे तक पुलिस द्वारा की गई विशेष गश्त व नाकाबंदी,

पुलिस अधीक्षक मकसूद अहमद जिला कैथल में अपराधों पर रोकथाम लगाने के लिए निरंतर प्रयासरत है। पुलिस प्रवक्ता प्रदीप नैन ने जानकारी देते हुए बताया कि बुधवार की शाम 6 बजे से रात 10 बजे तक एसपी मकसूद अहमद की अगुवाई में पुलिस द्वारा ऑप्रेशन सायंकालीन डोमिनेशन के तहत विशेष गश्त व नाकाबंदी की गई। डोमिनेशन दौरान करीब 320 पुलिस कर्मचारी व अधिकारियों द्वारा मुस्तैदीपूर्वक डयुटी की गई।

जिसके दौरान पुलिस द्वारा सार्वजनिक स्थानों की चैकिंग के साथ साथ नाकाबंदी दौरान 1539 वाहनों की चैंकिंग की गई। जिनमें से यातायात नियमों की अनदेखी करने वाले 5 वाहनों के चालान किए गए। सांयकालीन डोमिनेसन चैकिंग दौरान चौंकी रामथली पुलिस के एचसी बजिंद्र सिंह की टीम द्वारा चक्कू लदाना राईस मील के पास चाय की दुकान की आड़ में अवैध शराब बेच रहे आरोपी चक्कु लदाना निवासी नवीन को काबू करके उसके कब्जे से 12 बोतल देसी शराब बरामद की।

प्रवक्ता ने बताया कि सांयकालीन डोमिनेसन दौरान एसपी मकसूद अहमद स्वंय चैकिंग पर रहे। उनके द्वारा सभी नाके व पैट्रोलिंग पार्टियों को चैक किया गया। आप्रेशन सांयकालीन डोमिनेसन चैकिंग दौरान जिला कैथल के डीएसपी भी पैट्रोलिंग पर मुस्तैद रहे।

Related posts

BIG BREAKING: जय शाह बीसीसीआई सचिव पद से दे सकते हैं इस्तीफा

The Haryana

पाडला में रात सड़क हादसे में युवक घायल, पीजीआई किया रेफर

The Haryana

गांव चूहड़माजरा व बेगपुर में पंच पद के लिए उप चुनाव शांतिपूर्ण तरीके से संपन्न हुए

The Haryana

Leave a Comment

error: Content is protected !!