हरियाणा के गुरुग्राम में तेज रफ्तार लग्जरी कार ने गोल्फ कोर्स रोड पर 2 बाइक पर सवार स्विगी के 4 डिलीवरी बॉय को टक्कर मार दी। चारों की मौके पर ही मौत हो गई। पुलिस ने कार के ड्राइवर को हिरासत में ले लिया है। पुलिस के मुताबिक- चारों युवक DLF फेस-1 से चक्करपुर की ओर जा रहे थे। मरने वालों में 2 युवक बिहार के एक उत्तराखंड और एक मध्यप्रदेश का निवासी था।
गुरुवार को चारों शवों का पोस्टमार्टम कराया गया। पुलिस के अनुसार बिहार निवासी जितेंद्र मंडल व रजनीश मंडल, उत्तराखंड के गोपाल सिंह अधिकारी और मध्यप्रदेश के गोविंद एक रेस्टोरेंट से लौट रहे थे। उसी समय पीछे से आई कार ने उनकी बाइकों को टक्कर मार दी। पुलिस ये यह भी पता लगाने की कोशिश कर रही है कि कार ड्राइवर ने शराब तो नहीं पी रखी थी। पुलिस ने केस दर्ज कर लिया है।