Haryana News: यमुनानगर पुलिस ने फिरोज और आशिक को घायल अवस्था में घुटनों के बल वारदात स्थल पर निशानदेही कराई, चाकू मारकर सोने का लॉकेट छीनने का जुर्म कबूला गया.
यमुनानगर. हरियाणा के यमुनानगर जिले में पुलिस इनदिनों फायरिंग लूटपाट और चोरी की घटना को अंजाम देने वाले बदमाशों और अपराधियों को नए तरीके से सबक सिखा रही है। अपराधियों को घायल अवस्था में निशानदेही के लिए पुलिस मौके पर लेकर पहुंच रही है. ट
दरअसल, यमुनानगर जिले में पुलिस ने एक आरोपी की निशानदेगी कुछ इस तरह करवाई कि सब देखते ही रह गए. चाकू मारकर सोने का लॉकेट छीनने वाले स्नैचर को पुलिस ने निशानदेही के लिए वारदात स्थल लेकर पहुंची. पुलिस से बचकर भागते समय दोनों के टांगों में फैक्चर हुआ था, इसलिए दोनों आरोपियों ने घुटने के बल रैंगते हुए निशानदेही कराई. रेंगकर चलने के दौरान उन्हें प्लास्टर से सड़क पर सफेद रेखाएं बन गई और आरोपियों को देखने के लिए मौके पर ग्रामीणों की भीड़ लग गई इसका वीडियो भी सामने आया है.
