The Haryana
All Newsचंडीगढ़देश/विदेशनई दिल्लीमुंबईरूस-यूक्रेनहरियाणा

रूस और यूक्रेन के बीच दूसरे दौर की बातचीत होगी शुरू; कीव पर फिर जबरदस्त हमले शुरू

यूक्रेन में रूस के हमले लगातार आठवें दिन भी जारी हैं। राजधानी कीव के अलावा खार्किव सहित कुछ बड़े शहरों में रूसी सेना मिसाइलें दाग रही है। इस बीच उत्तरी कीव से करीब 80 किलोमीटर दूर चेर्नीहीव, सुकाची, बुका शहर की सैटेलाइट इमेज सामने आई हैं, जिनमें तबाही का मंजर साफ दिखाई दे रहा है। यह इमेज अमेरिका की मैक्सार टेक्नोलॉजीज ने जारी की है।

रूस और यूक्रेन के बीच दूसरे दूरौ की बातचीत अब से कुछ देर बाद पोलैंड-बेलारूस बॉर्डर पर शुरू होगी। यूक्रेन का डेलिगेशन करीब 24 घंटे की देरी के बाद वेन्यू पर पहुंचने वाला है। रूस सरकार के प्रवक्ता दिमित्री पेस्कोव ने कहा- हमें उम्मीद है कि बातचीत किसी नतीजे पर पहुंचेगी। इस बीच, दो घंटे की शांति के बाद रूसी सेना ने कीव पर फिर हमले तेज कर दिए हैं।

बेलारूस पर भी अमेरिका ने लगाया प्रतिबंध

अमेरिका ने रूस के साथ बेलारूस पर भी कड़े प्रतिबंध लगाने का ऐलान किया है। व्हाइट हाउस ने कहा है कि रूस और बेलारूस के डिफेंस सेक्टर में होने वाले एक्सपोर्ट पर बैन लगाया गया है।

जेलेंस्की को यूक्रेन का नेता मानने को तैयार रूस

रूस के विदेश मंत्री सर्गेई लावरोव ने कहा है कि उनका देश यूक्रेन के राष्ट्रपति वोल्दोमिर जेलेंस्की को वहां का नेता मानने को तैयार है। साथ ही रूस जेलेंस्की की पूरी हिफाजत भी करेगा। उन्होंने कहा कि यूक्रेन हमें अपने हथियारों की जानकारी दे तो हम हमले रोक देंगे।

रूस ने रिहायशी इमारत पर हवाई हमला किया

रूस की वायुसेना ने यूक्रेन की राजधानी कीव के पास एक रिहायशी इमारत पर SU-25 एयरक्राफ्ट से एयर स्ट्राइक की। न्यूयॉर्क टाइम्स के मुताबिक रूसी सेना यूक्रेन के मिलिट्री कैंप पर स्ट्राइक करने की तैयारी कर रही थी, लेकिन कोई एक्टिविटी नहीं होने की वजह से अपार्टमेंट पर ही स्ट्राइक कर दी गई।

रूस-यूक्रेन जंग में अब तक क्या-क्या हुआ

24 फरवरी: रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन ने यूक्रेन पर मिलिट्री ऑपरेशन शुरू करने का आदेश दिया, जिसके बाद रूसी सेना यूक्रेन बॉर्डर की ओर कूच कर गई।

25 फरवरी: यूक्रेन के लुहान्स्क और डोनेट्स्क में रूसी सेना ने हमले शुरू किए। अमेरिका ने रूस पर तत्काल कई पाबंदियां लगाने का ऐलान कर दिया। यूएन में रूस के खिलाफ निंदा प्रस्ताव लाया गया, लेकिन वीटो की वजह से खारिज हो गया।

26 फरवरी: ब्रिटेन ने पुतिन और उनके विदेश मंत्री सर्गेई लावरोव की सभी संपत्तियों को जब्त करने का आदेश दिया। कनाडा और यूरोपियन यूनियन ने रूस को स्विफ्ट पेमेंट सिस्टम से बाहर करने की बात कही। यूक्रेन के प्रस्ताव पर रूस के वीटो के खिलाफ 50 देशों ने संयुक्त बयान जारी किया। कहा- रूस ने UNSC के प्रस्ताव को ब्लॉक करके अपनी वीटो पावर का गलत इस्तेमाल किया है।

27 फरवरी: यूरोपीय यूनियन की प्रेसिडेंट उर्सला वॉन डेर लिन ने ऐलान किया कि EU ने अपना एयरस्पेस रूस के लिए पूरी तरह बंद कर दिया है। वहीं, अमेरिका ने यूक्रेन के लिए 54 लाख डॉलर का एक और रिलीफ पैकेज जारी किया।

28 फरवरी: हमले के पांचवें दिन रूस ने बातचीत की पेशकश की। बेलारूस बॉर्डर पर यूक्रेन के साथ 5 घंटे तक बातचीत चली। हालांकि यह बेनतीजा रही। रूसी सेना ने राजधानी कीव में कई जगहों पर मिसाइल दागीं।

1 मार्च: रूस ने यूक्रेन के टीवी टावर को धमाके से उड़ा दिया। इस हमले में पांच लोगों की मौत हो गई। यूक्रेनी राष्ट्रपति जेलेंस्की ने यूरोप की बैठक में दुनियाभर से मदद की अपील की। इधर, पुतिन ने न्यूक्लियर से जुड़े सिस्टम का निरीक्षण किया।

2 मार्च: यूक्रेन में रूसी सेना को तुरंत हटने को लेकर यूएनजीसी में प्रस्ताव पेश किया गया, जिस पर सपोर्ट में 141 वोट पड़े, विरोध में पांच देशों ने वोट किया। 35 देश मौजूद नहीं रहे।

UNGA में रूस के खिलाफ 141 देश लामबंद

संयुक्त राष्ट्र महासभा (UNGA) में बुधवार रात यूक्रेन से रूस के सैनिक वापस जाने को लेकर वोटिंग हुई। पक्ष में 141 जबकि विरोध में 5 वोट पड़े। भारत समेत 35 देशों ने वोटिंग में हिस्सा नहीं लिया। रूस के पक्ष में वोट करने वाले देश हैं- रूस, बेलारूस, नॉर्थ कोरिया, इरीट्रिया और सीरिया।

 

Related posts

गुरमीत राम रहीम को फरलो पर घिरी हरियाणा सरकार- पंजाब के निर्दलीय उम्मीदवार की याचिका पर पूछा क्यों न लगा दें रोक, मांगा जवाब

The Haryana

सुल्तान के बाद अब मुर्राह नस्ल की रेशमा करेगी बूढ़ा खेड़ा के नरेश बैनीवाल का नाम रोशन

The Haryana

विस्तार अनाज मंडी में मिले शव के अवशेष, कई जगह बिखरी पड़ी थी हड्डियां

The Haryana

Leave a Comment

error: Content is protected !!